HomeTravelगुरुग्राम के पास बसे हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, वीकेंड के मौके...

गुरुग्राम के पास बसे हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, वीकेंड के मौके पर बनाएँ घूमने का प्लान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hill Stations Near Gurugram: दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आने वाला गुरुग्राम अपनी बहुमंजिला इमारतों और एमआनसी कंपनियों के लिए जाना जाता है, जहाँ सुबह से शाम तक खूब हलचल देखने को मिलती है। ऐसे में युवाओं से भरे गुरुग्राम में पार्टी करने के लिए महंगे रेस्टोरेंट और बार मौजूद हैं, जबकि कई लोग वीकेंड के मौके पर घूमने निकल जाते हैं।

ऐसे में अगर आप भी गुरुग्राम रहते हैं और इन गर्मियो की छुट्टियों में हिल स्टेशन जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है। दरअसल गुरुग्राम के पास ही कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन मौजूद हैं, जहाँ आप ठंडी जलवायु और प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा सकते हैं।

कनातल – Kanatal

उत्तराखंड में टेहरी गढ़वाल जिले में स्थित कनातल एक छोटा-सा गाँव है, जो गुरुग्राम से 351 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस हिल स्टेशन तक पहुँचने में 7 से 8 घंटे तक समय लगता है, जहाँ आप प्राकृतिक के खूबसूरत नजारों के साथ ठंडी जलवायु का आनंद उठा सकते हैं।

Read Also: मई के महीने में ट्रिप के लिए बेस्ट है ये 5 जगहें, कम बजट में कर सकते है फुल एन्जॉय

नारकंडा – Narkanda

हिमाचल प्रदेश में स्थित नारकंडा तिब्बत रोड पर स्थित है, जो शिमला से 2 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है। इस जगह पर आपको प्रकृति के बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे, जबकि ऊंचे-ऊंचे पहाड़, सेब के बाग और आसपास फैली हरियाली आपके वेकेशन में चार चांद लगा देंगे।

तीर्थन वैली – Tirthan Valley

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित तीर्थन वैली गुरुग्राम से 546 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहाँ 10 घंटे की ड्राइव करके आराम से पहुँच सकते हैं। यह जगह जंगल प्रेमियों के लिए सबसे बेहतरीन जगह है, जहाँ नदी किनारे अपने पार्टनर के साथ टाइम बिताने का एक अलग ही मजा है।

नौकुचियाताल – Naukuchia Taal

गुरुग्राम से 358 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौकुचियाताल तक पहुँचने में 8 घंटे का समय लगता है, जो एक छोटा-सा हिल स्टेशन है। इस जगह पर 9 अलग-अलग झीलों को समावेश होते हुए देखा जा सकता है, जबकि पहाड़ियों से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखना बेहद लुभावना लगता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular