HomeTravelमसूरी में बादलों के बीच छिपा हुआ है ये खूबसूरत व्यू प्वाइंट,...

मसूरी में बादलों के बीच छिपा हुआ है ये खूबसूरत व्यू प्वाइंट, देखने के लिए खर्च करने पड़ेंगे सिर्फ 50 रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Clouds End View Point Mussoorie: उत्तराखंड में स्थित मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है, जहाँ ठंडी जलवायु के साथ प्राकृतिक नजारों और झील व झरनों का आनंद उठाया जाता है। मसूरी में अप्रैल से जुलाई के महीने तक पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, जो यहाँ शहरों की भीड़भाड़ और गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहुँचते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मसूरी में एक ऐसा स्थान भी मौजूद है, जहाँ जाने पर आपको बादलों के ऊपर खड़े होने का एहसास होगा। इस जगह के बारे में बहुत ही कम पर्यटकों को जानकारी है, जहाँ तक पहुँचने के लिए आपको सिर्फ 50 रुपए खर्च करने होंगे, जबकि आसपास का प्राकृतिक नजारा आपका दिल खुश कर देगा।

Clouds End View Point Mussoorie
Clouds End View Point Mussoorie

Clouds End View Point का नजारा

मसूरी (Mussoorie) में स्थित क्लाउड्स एंड व्यू प्वाइंट (Clouds End View Point) से पहाड़ों का बेहद खूबसूरत और मनमोहक नजारा दिखाई देता है, जिसके आसपास ओक और देवदार के घने जंगल मौजूद है। यह जगह वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहाँ तक पहुँचने के लिए आपको ट्रैकिंग करनी होगी।

Read Also: इस बार समर वेकेशन में घूम आए सिंगापुर और मलेशिया, IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज

इस व्यू प्वाइंट पर पहुँचने के बाद आप सूर्योदय या सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं, जबकि बरसात के मौसम में इस जगह पर घने बादल छाए रहते हैं। इन बादलों को देखने पर ऐसा महसूस होता है कि आप किसी पहाड़ पर नहीं बल्कि बादलों के ऊपर खड़े हैं, जिसकी वजह से यह प्वाइंट बेहद रोमांचक लगता है।

इस जगह पर आप खूबसूरत वादियों और ठंडी जलवायु के अलावा ब्रिटिश काल के दौरान बनाई गई इमारतों और वास्तुकला का आनंद भी उठा सकते हैं, क्योंकि यहाँ साल 1838 में बनाई गई एक प्राचीन इमारत मौजूद है। हालांकि अब इस इमारत को एक हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है।

इस इमारत को क्लाउड्स एंड फॉरेस्ट रिजॉर्ट के रूप में जाना जाता है, जहाँ आप ठहरने के लिए कमरा भी बुक कर सकते हैं। इस रिजॉर्ट में ब्रिटिश काल के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले फर्नीचर, किताबों और चित्रों का कलेक्शन देखने को मिलता है, वहीं इस जगह पर आप वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की सैर कर सकते हैं।

Read Also: गुरुग्राम के पास बसे हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, वीकेंड के मौके पर बनाएँ घूमने का प्लान

इस क्लाउंड्स एंड व्यू प्वाइंट के आसपास घूमने की अन्य जगहें भी मौजूद हैं, जिसमें ज्वाला देवी मंदिर, लाल टिब्बा, गन हिल, कैमल्स बैक रोड, सोहम हेरिटेज एंड आर्ट सेंटर, हैप्पी वैली, लाइब्रेरी बाज़ार और लेक मिस्ट का नाम शामिल है। इन जगहों पर आप घूमने के साथ बेहदरीन दृश्यों और ठंडी जलवायु का आनंद उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular