Maldives Budget Trip : इस दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां हर साल सैकड़ों की संख्या में पर्यटक घूमने फिरने के लिए जाते रहते हैं। ऐसे में अगर किसी पर्यटक का बजट ज्यादा अच्छा होता है, तो वो विदेश यात्रा करने के बारे में सोचता है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे विदेशी पर्यटन स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने जाने के लिए आपको मोटे बजट की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि उस जगह पर आप महज 40 हजार रुपए में मजेदार छुट्टियां बिता सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं मालदीव की, जो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोगों के बीच काफी मशूहर हो चुका है।
मालदीव में बिताए मजेदार छुट्टियां | Maldives Budget Trip
हिंद महासागर में स्थित मालदीव (Maldives Budget Trip) लगभग 1,192 छोटे बड़े आईलैंड से बना छोटा सा देश है, जिसमें से 187 द्वीपों पर स्थानीय लोग निवास करते हैं। आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से मालदीव को एशिया का सबसे छोटा देश माना जाता है, जहां आप प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ समुद्री जीवन का आनंद उठा सकते हैं।
इस देश में आपको समुद्री पानी के ऊपर बसे शानदार होटल और रिसॉट आदि में रूकने का मौका भी मिलेगा, जबकि यहां की शामें बहुत ही रोमेंटिक होती हैं। ऐसे में अगर आप नए शादीशुदा कपल हैं और हनीमून प्लान कर रहे हैं, तो मालदीव में आप महज 40 हजार रुपए खर्च करके शानदार छुट्टियां बिता सकते हैं। इसे भी पढ़ें – मई के महीने में परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहतरीन हैं ये 10 हिल स्टेशन, आज की बुक करवा लें टिकट
नई दिल्ली या मुंबई से लें फ्लाइट
मालदीव जाने (Maldives Budget Trip) के लिए आपको सबसे पहले फ्लाइट बुक करनी होगी, जिसके लिए भारत के विभिन्न देशों से विमान सेवा उपलब्ध होती है। लेकिन अगर आप दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े महानगरों में रहते हैं, तो आपका मालदीव जाने के लिए कम से कम 2 महीने पहले टिकट बुक करनी होगी।
ऐसा करने से आपके पास टिकट कैंसल करने और डेट चेंज करने का ऑप्शन मौजूद रहता है, जिससे कैंसलेशन चार्ज भी नहीं कटता है और आपकी टिकट भी समय पर बुक रहती है। नई दिल्ली से मालदीव तक एक व्यक्ति की टिकट 8,851 रुपए के आसपास होती है, जिसमें 100 से 200 रुपए की बढ़ोतरी या कमी होती रहती है।
वहीं अगर आप मुंबई से मालदीव के लिए फ्लाइट लेते हैं, तो आपको एक व्यक्ति की टिकट के लिए लगभग 7,733 रुपए खर्च करने पड़ेगे। दरअसल मुंबई से मालदीव की दूरी महज 1,672 किलोमीटर है, जिसकी वजह से मुंबई से फ्लाइट लेना दिल्ली के मुकाबले सस्ता पड़ता है।
लोकल और प्राइवेट आईलैंड में ठहरने का विकल्प
भारत से जाने वाले यात्रियों को माले एयरपोर्ट पर उतरना होता है, जहां से उन्हें मालदीव के विभिन्न आईलैंड्स के लिए टैक्सी मिल जाती है। इस देश में कई छोटे बड़े लोकल और प्राइवेट आईलैंड मौजूद हैं, जहां पर्यटक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से रूक सकते हैं। इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़ से महज 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ये शानदार हिल स्टेशन, फैमिली और पार्टनर के साथ बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम
अगर आप 40 हजार रुपए के बजट में मालदीव घूमना चाहते हैं, तो आपको यहां के लोकल आईलैंड में ठहरना चाहिए। प्राइवेट आईलैंड महंगे होते हैं, क्योंकि यहां पर्यटकों को लग्जरी सुविधाएं और समुद्र के बीचों बीच खूबसूरत कमरों में ठहरने का मौका दिया जाता है। ऐसे में प्राइवेट आईलैंड में आयात होने वाली हर चीज पर सरकार द्वारा टैक्स लगाया जाता है, जिसका भुगतान पर्यटकों को अपने बिल में करना पड़ता है।
ऐसे में अगर आप प्राइवेट की जगह लोकल आईलैंड में ठहरने का फैसला करते हैं, तो वहां आपको एक से बढ़कर एक सुविधाजनक गेस्ट हाउस और होटल मिल जाएंगे। लोकल आईलैंड से भी आपको समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखाई देगा, लेकिन यहां आपको थोड़ा कम लग्जरी का एहसास होगा।
मालदीव में बोडू मुग (Bodu Magu), माफूशी (Maafushi) और हुरा (Huraa) समेत कई प्राइवेट आईलैंड मौजूद हैं, जहां ठहरने के लिए आपको पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। इसके लिए आलाव इन जगहों पर आपको कई बजट फ्रेंडिली हॉलि-डे होम्स भी मिल जाएंगे, जहां 1 दिन ठहरने के लिए 2 हजार रुपए खर्च करने होते हैं।
लोकल मार्केट से करें शॉपिंग
मालदीव जाने पर आप खरीददारी तो जरूर करेंगे, इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी भी चीज को खरीदने के लिए लोकल बाजार का रूख किया जाए। मालदीव की राजधानी माले शहर में कई एक लोकल बाजार मौजूद हैं, जहां आपको सस्ते दामों में अच्छी क्वालिटी के शिल्प उत्पाद, टी-शर्ट और ज्वैलरी आदि मिल जाएगी। हालांकि इन लोकल बाजारों में खरीददारी करते हुए पर्यटकों को बार्गेनिंग करनी पड़ती है, वरना आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसे भी पढ़ें – 2 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित हैं उत्तराखंड के ये शानदार हिल स्टेशन, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन जगह
लोकल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में करें सफर
अगर आप बटज में मालदीव (Maldives Budget Trip) घूमना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निजी टैक्सी या यातायात साधन लेने के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर तय करना होगा। इसके अलावा मालदीव में ऐसे बहुत से पर्यटन स्थल मौजूद हैं, जिन्हें आप प्राइवेट या लोकल आईलैंड से कुछ मिनटों की वॉक करके आसानी से कवर कर सकते हैं।
दरअसल मालदीव में कार किराए पर लेकर घूमने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से पर्यटकों को यहां घूमने के लिए प्राइवेट टैक्सी बुक करनी पड़ती है जो काफी महंगी पड़ती हैं। ऐसे में अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं, तो माले शहर में घूमने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस और बोर्ट आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां एक आईलैंड से दूसरे आईलैंड तक सफर करने के लिए फेरी (छोटी नाव) भी चलती हैं, जिनमें बैठकर आप आसानी से पूरा मालदीव घूम सकते हैं और समुद्र की सैर भी कर सकते हैं। फेरी में घंटे के हिसाब से किराया लिया जाता है, ऐसे में अगर आप 5 घंटे या उससे ज्यादा देर तक यात्रा करते हैं तो आपको 30 MVR से 60 MVR (मालदीव की करेंसी) तक खर्च करने होंगे। इसे भी पढ़ें – ये हैं उत्तराखंड के 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, कम बजट में प्लान करें शानदार ट्रिप
लोकल रेस्टोरेंट्स में इंज्वाय करें फूड
अगर आप मालदीव घूमते (Maldives Budget Trip) हुए वहां की संस्कृति और लोकल डिशज़ का स्वाद चखना चाहते हैं, तो आपको होटल रूम में बैठकर खाना खाने से परहेज करना होगा। मालदीव में समुद्र किनारे बहुत से बजट फ्रेंडली रेस्टोरेंट्स मौजूद हैं, जहां पर्यटकों लोकल डिशज़ सर्व की जाती है।
ऐसे में अगर आप प्राइवेट आईलैंड या होटल के बजाय इन रेस्टोरेंट्स में खाना खाते हैं, तो आपको मालदीव की ट्रेडिशनल डिशज़ का स्वाद चखने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा यह रेस्टोरेंट्स होटल के फूड के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं, जहां एक वक्त का मील इंज्वाय करने के लिए आपको महज 500 रुपए खर्च करने होंगे।
इस तरह अगर आप 40 हजार रुपए का बजट तय करके मालदीव घूमने के लिए जाते हैं, तो आप वहां आसानी से 3 दिन और 2 रातें बिता सकते हैं। इसमें फ्लाइट टिकट के खर्च से लेकर होटल में ठहरने, लोकल ट्रांसफोर्ट में घूमने, रेस्टोरेंट में खाना खाने और शॉपिंग करने का खर्च भी शामिल है।
इसके अलावा अगर आप मालदीव में वाटर एक्टिविटिज़ या एडवेंचर्स एक्टिविटिज़ करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अलग से रुपए खर्च करने होंगे। हालांकि इन सभी खर्चों को जोड़ने के बावजूद भी आपका मालदीव ट्रिप महज 50 हजार रुपए (Maldives Budget Trip) में पूरा हो जाएगा, जो एक बेहतरीन विदेश यात्रा साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें – गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप