Petrol Pump Fraud : पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से आम आदमी का खर्च बढ़ गया है और इसका असर उनकी बजट पर भी पड़ने लगा है। ऐसे में अगर महंगा पेट्रोल और डीजल खरीदने के बावजूद भी आपके साथ धोखा हो, तो यकीनन आपको गुस्सा जरूर आएगा।
लेकिन इन दिनों पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने ग्राहक की जेब काटने का नया तरीका सीख लिया है, जिसके तहत वह पेट्रोल और डीजल के लिए तय कीमत वसूल करते हैं जबकि उसके बदले में कम मात्रा में तेल देते हैं। इसके अलावा अब पेट्रोल पंप में मिलावटी और नकली फ्यूल भी मिल रहा है, जिससे आपके वाहन को भी नुकसान पहुँच सकता है।
0 पर होनी चाहिए फिलिंग मशीन
ऐसे में अगर आप भी पेट्रोल पंप पर वाहन में फ्यूल भरवाते हैं, तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि पंप कर्मचारी आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी न करे। इसके लिए आपको यह ध्यान देना होगा कि कर्मचारी पेट्रोल भरते वक्त फिलिंग मशीन को 0 पर कर दे, ताकि आपके वाहन में निश्चित मात्रा में तेल भरा जाए।
लेकिन अगर आप वाहन की टंकी में भरे गए फ्यूल से संतुष्ट नहीं हैं, तो उस स्थिति में आप पेट्रोल पंप कर्मचारी से क्वांटिटी टेस्ट भी करवा सकते हैं। इसके लिए आप पेट्रोल पंप पर 5 लीटर फ्यूल टेस्ट करवा सकते हैं, जिसके लिए पेट्रोल पंप पर एक पैमाना मौजूद होता है।
5 लीटर फ्यूल टेस्ट
इस टेस्ट के दौरान अगर 5 लीटर वाला पैमान पेट्रोल से पूरी तरह से भर जाता है, तो इसका मतलब यह है कि पंप कर्मचारी आपको सही मात्रा में पेट्रोल दे रहे हैं। लेकिन अगर 5 लीटर वाला पैमान पेट्रोल से नहीं भरता है, तो इसका मतलब यह है कि पेट्रोल पंप कर्मचारी आपके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं और इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
इसके अलावा आपको फ्यूल मीटर और उसकी सुई पर ध्यान देना चाहिए, जिसके लिए आपको फ्यूल नॉलेज होने चाहिए। इसके लिए आपको इंटरनेट पर मौजूद ऑर्टिकल को पढ़ना चाहिए और पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाते वक्त फिलिंग मशीन पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें –