Homeप्रेरणाJane Lu : सफाई कर्मी माता-पिता की बेटी बनी करोड़पति, झूठ बोलकर...

Jane Lu : सफाई कर्मी माता-पिता की बेटी बनी करोड़पति, झूठ बोलकर शुरू किया था बिजनेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jane Lu Success Story : जब भी कोई गरीब या मध्यम वर्गीय परिवार का बच्चा बड़े सपने देखता है, तो दुनिया वाले तुरंत उसे उसकी औकत याद दिला देते हैं। लेकिन जो लोग दुनिया की परवाह किए बिना सिर्फ अपने सपने पर फोक्स करते हैं, उन्हें परिवार की गरीबी और समाज के ताने कामयाब होने से नहीं रोक सकते हैं।

ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली जेन लू (Jane Lu) नामक एक लड़की ने, जिसके माता-पिता पेशे से सफाई कर्मचारी हैं। ऐसे में जेन लू ने नॉर्मल से नौकरी करने के बजाय अपने सपनों को अहमियत दी और अपनी मेहनत के दम पर बिजनेस वुमन बनने में कामयाब हो गई, जो आज करोड़ों रुपए की कमाई कर रही हैं। Jane Lu Success Story

Jane Lu Success Story

सफाई कर्मचारी की बेटी बनी करोड़पति

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर रहने वाली जेन लू (Jane Lu) का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था, जो मूल रूप से चीन के निवासी हैं। जेन लू के माता-पिता कई साल पहले ऑस्ट्रेलिया में आकर बस गए थे, जहाँ उन्होंने शुरुआती दिनों में अपना पेट पालने के लिए सफाई कर्मचारी का काम करना शुरू कर दिया था।

इस तरह उन्होंने जेन लू को अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़ाया, ताकि वह अकाउंटेंट करके बड़ी कंपनी में नौकरी कर सके। वहीं दूसरी तरफ जेन लू नौकरी करने के बजाय अपना बिजनेस शुरू करना चाहती थी, क्योंकि उन्हें पता था कि बिजनेस के दम पर ही वह अपने परिवार की गरीबी को दूर करके कामयाब हो सकती हैं।

माता-पिता से झूठ बोलकर शुरू किया बिजनेस

लेकिन जेन लू (Jane Lu) अपने माता-पिता को सच बताने से घबराती थी, क्योंकि उन्होंने बहुत ही मेहनत और संघर्ष से उनका पालन पोषण किया था। ऐसे में जेन लू ने अपने माता-पिता को बताए बिना ही बिजनेस शुरू करने का फैसला किया, उस वक्त जेन की उम्र 36 साल थी।

जेन लू ने कंपनी की नौकरी छोड़कर साल 2010 में अपने माता-पिता को बताए बिना ऑनलाइन कपड़ों की कंपनी की शुरुआत की थी, जबकि उनके माता-पिता को लगता था कि वह मशहूर कंपनी में अकाउंटेंट की जॉब कर रही हैं। इस तरह जेन लू ने लगभग 2 साल तक अपनी ऑनलाइन कंपनी को चलाया और उसे बेहतर बनाने के लिए काम करती रहीं।

जेन लू ऑफिस टाइमिंग पर घर से बाहर निकल जाती थी, जिसके बाद वह कैफे या फिर लाइब्रेरी में बैठकर अपने बिजनेस पर काम करती थी। इसके बाद साल 2011 में उन्होंने अपने गैरेज में ही एक दुकान खोल ली थी, जहाँ वह कपड़े सेल करने का काम करती थी।

इस तरह धीरे-धीरे जेन लू का काम बढ़ने लगा और उन्होंने कुछ ही महीनों बाद उन्होंने दुकान खरीद ली, जबकि इसी दौरान उन्हें कपड़ों की ऑनलाइन बिक्री करने का आइडिया मिला। इसके बाद जेन लू ने साल 2012 में Showpo नामक फैशन कंपनी की स्थापना की, जिसका फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब प्रचार प्रसार किया गया था।

लाखों रुपए का नुकसान झेल चुकी थी जेन लू

इस तरह सोशल मीडिया से जेन लू (Jane Lu) की कंपनी को कामयाबी मिलने में ज्यादा समय नहीं लगा, जबकि उनके कपड़ों की ऑनलाइन सेल तेजी से आगे बढ़ने लगी थी। हालांकि इस बिजनेस की शुरुआत में जेन लू को नुकसान भी झेलना पड़ा था, जिसकी वजह से उनके लाख रुपए डूब गए थे।

लेकिन इसके बावजूद भी जेन लू ने हार नहीं मानी और एक मॉल के लिए थोक में कपड़ों की बिक्री करने लगी, जिसके बदले दुकान का मालिक जेन लू के कारोबार पर पैसे लगाता था। इस तरह जेन लू ने दुकान के मालिक के साथ मिलकर एक साथ अपना बिजनेस चलाया था, जिससे उन्हें काफी फायदा भी हुआ था।

जेन लू को फेसबुक के जरिए जो ऑर्डर मिलते थे, वह उन कपड़ों को खुद पैक करके डिलीवरी के लिए घर-घर जाती थी। इस काम में जेन लू के बॉयफ्रेंड ने भी उनकी काफी मदद की थी, जो जेन लू के साथ मिलकर कपड़ों की ऑनलाइन सेल और उनकी डिलीवरी में हेल्फ करता था।

120 देशों में फैला है व्यापार

जेन लू (Jane Lu) ने अपने बिजनेस की शुरुआत गैरेज में एक लैपटॉप और दो अलमालियों के साथ की थी, जबकि आज उनका यह बिजनेस 120 देशों में फैला हुआ है। इतना ही नहीं Showpo को दुनिया का जाना माना कपड़ों का ब्रांड माना जाता है, जिसके कपड़े ऑनलाइन खूब बिकते हैं।

जब जेन लू (Jane Lu) ने अकाउंटेंट की जॉब छोड़ी थी, तो उन्हें अपने दोस्तों और साथी कर्मचारियों के तानों का सामना करना पड़ा था। लेकिन जेन लू ने किसी की बातों पर ध्यान नहीं दिया और अपना स्टार्टअप शुरू किया, जिसके दम पर आज वह 500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा ही मालकिन बन चुकी हैं। साल 2016 में जेन लू का नाम फोर्ब्स द्वारा जारी की गई अमीरों की लिस्ट में भी शामिल था, जिनके पास आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियाँ और बेहतरीन लाइफ स्टाइल है।

इसे भी पढ़ें –

IIT कानपुर के इंजीनियर ने समझा रिक्शा चालकों का दर्द, देश के कोने-कोने तक पहुंचाया ई-रिक्शा

गरीब परिवार में जन्में लड़के ने खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी, जानें वेदांता के मालिक की संघर्ष भरी कहानी

कैसे बना डाली रूस के लिए बनाए गए जूतों से 1250 करोड़ की कंपनी, Woodland की सफलता की कहानी

UPPCS Results : UPSC परीक्षा में 4 बार फेल हुए थे अतुल सिंह, अब PCS परीक्षा में किया टॉप

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular