HomeTravelसस्ते और क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है दिल्ली का चोर बाजार,...

सस्ते और क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है दिल्ली का चोर बाजार, लोग जमकर करते हैं शॉपिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिल्ली का चोर बाजार (Delhi Chor Bazaar), दिल्ली में ही नहीं उसके आसपास के शहरों में भी काफी फेमस है। यहां के क्वालिटी प्रोडक्ट और उनके सस्ते दाम लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं। 

यहां आप बेहद कम कीमत पर इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल एक्सेसरीज, ब्रांडेड कपड़े, जूते, लाइफ़स्टाइल प्रोडक्ट आदि बड़े ही किफायती दामों में ले सकते हैं। यह मार्केट हर रविवार को लगती है, यदि आप भी खरीदारी करने का मन बना रहे हैं, तो एक बार दिल्ली की चोर बाजार जरूर जाएं।

Delhi Chor Bazaar in Hindi

दिल्ली के कई बाजारों में मिलते हैं सस्ते सामान

दिल्ली ही नहीं अपितु इंडिया के कई शहरों में ऐसे सस्ते बाजार रखते हैं जहां जहां से आप काफी सस्ते दामों पर ब्रांडेड आइटम की खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन इन सब में दिल्ली के बाजारों का नाम सबसे ऊपर आता है। 

पालिका बाजार, चांदनी चौक, नेहरू प्लेस जैसी जगहों पर लगने वाले बाजारों से आप 1000 रुपये की चीज को 300-400 में खरीद सकते हैं। दिल्ली में ही एक मार्केट भी है, जहां से आप 1000 रुपए के प्रोडक्ट को 100-150 रुपए में भी खरीद सकते हैं। इसी मार्केट को दिल्ली का चोर बाजार कहा जाता है। इसे भी पढ़ें – 2 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित हैं उत्तराखंड के ये शानदार हिल स्टेशन, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन जगह

यहां आपको चोरी के सेकंड हैंड सामान के अलावा ब्रांड न्यू प्रोडक्ट भी मिल जाते हैं। इनमें ब्रांडेड कपड़े, जूते, स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर एसेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट शामिल है। यह मार्केट हर रविवार सुबह दरियागंज के पास लगती है।

Clothes in Delhi Chor bazar in Hindi

दिल्ली के चोर बाजार (Delhi Chor Bazaar) में मिलते हैं ब्रांडेड कपड़े

इस चोर बाजार में देसी विदेशी कई ब्रांडेड कंपनियों के द्वारा रिजेक्ट किए गए सामान को देखा जा सकता है। इन कंपनियों में एचएनएम, फॉरएवर, रेमंड, नाइकी, ज़रा जैसी कंपनियां शामिल हैं। यहां लगभग 20-25 तरह के ब्रांडेड कपड़े बिकते हैं। 

यहां मिलने वाले कपड़ों के रेट ₹50 से लेकर 1000 रुपए तक होता है। यदि आपको अच्छे से अच्छा माल कम से कम कीमत पर चाहिए, तो आपको इस बाजार में रविवार के दिन एकदम सुबह सुबह आना होगा। इसे भी पढ़ें – हिन्दू धर्म में केदारनाथ जैसा ही महत्व रखते हैं ये मंदिर, पंच केदार के नाम से हैं प्रसिद्ध

दिल्ली के चोर बाजार में खरीद सकते हैं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स | Cameras in Delhi Chor Bazar

यदि आपको नए-नए और आकर्षक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रखने का शौक है, तो एक बार किसी महंगे मार्केट में जाने की बजाए दिल्ली के चोर बाजार जरूर जाएं। इस मार्केट में आप कई ब्रांडेड कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एक अच्छी कीमत पर खरीद सकते हैं। 

यदि आपको फोटोग्राफी करना पसंद है, तो किसी शोरूम में जाने की बजाए एक बार यहां जाना ना भूलें आपको यहां लगभग हर कंपनी के कैमरा देखने को मिल जाते हैं। यहां आपको ₹2000 तक में ब्रांडेड कंपनियों के कैमरा मिल जाते हैं। इस मार्केट से आप कैनन, फ्यूजीफिल्म, पैनासोनिक, निकॉन, सोनी जैसे फेमस ब्रांड्स के कैमरे खरीद सकते हैं। बस आपको थोड़ा सा चौकन्ना रहना होगा, ताकि कोई आपको डुप्लीकेट प्रोडक्ट ना पकड़ा दे।

जिम और स्पोर्ट्स एक्सेसरीज खरीदने का विकल्प भी है उपलब्ध

यदि आपको स्पोर्ट्स और जिम में रुचि है और आप घर पर व्यायाम करते हैं, तो आपको जिम प्रोडक्ट्स की जरूरत जरूर पड़ती होगी। तो आप किसी महंगी शॉप में जाने से पहले एक बार चोर बाजार जा कर यहां के प्रोडक्ट की क्वालिटी और दामों की जानकारी जरूर लें। 

दिल्ली के चोर बाजार (Delhi Chor Bazaar) में आपको स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स के साथ-साथ जिम का सामान भी बड़े सस्ते दामों पर मिलता है, जिसमें क्रिकेट बैट, रैकेट, बॉल्स, नी पैड, हॉकी स्टिक, हेलमेट, क्रिकेट बैटिंग ग्लव्स, डंबल, जिम रॉड आदि टूल्स खरीद सकते हैं। यह सारे प्रोडक्ट बड़े बड़े ब्रांड के होते हैं, जिनमें प्यूमा, डीकैथलॉन, एडिडास, नाइकी जैसे ब्रांड शामिल होते हैं। इसे भी पढ़ें – हवाई सफर के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान, सफर मे नहीं होगी कोई परेशानी

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular