HomeTravelक्या आपने कभी हवा में बैठकर खाना खाया है? यदि नहीं तो...

क्या आपने कभी हवा में बैठकर खाना खाया है? यदि नहीं तो जानिए भारत के इन 5 हैंगिंग रेस्टोरेंट्स के बारे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hanging Restaurant In India: आपने आज तक एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट में खाना खाया होगा। लेकिन क्या कभी आपने ऐसे रेस्टोरेंट में खाना खाया है, जो हवा में झूलता हो। यदि आपने कभी हवा में झूलते हुए खाना खाने का मजा लिया नही लिया है, तो आज हम आपको भारत के ऐसे रेस्टोरेंट्स के बारे में बताएंगे जिसमें लोगों के साथ-साथ डायनिंग टेबल भी जमीन से 100-150 मीटर की ऊंचाई पर हवा में लटकती है, और उनके साथ में वेटर भी आपको हवा में ही सर्व करते है। 

इसके साथ ही अनेको प्रकार के लजीज व्यंजन भी हवा में ही परोसे जाते हैं। आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही प्रसिद्ध स्काई डायनिंग रेस्टोरेंट्स के बारे में जानकारी देंगे, जहां आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स आदि के साथ स्काई डायनिंग का मजा ले सकते हैं।

5 Famous Hanging Restaurants in India

भारत के 5 प्रसिद्ध हैंगिंग रेस्टोरेंट्स | 5 Famous Hanging Restaurants in India

भारत में भी कई सारे हैंगिंग रेस्टोरेंट हैं जहां पर आप जमीन से कई फीट ऊंचाई पर बैठकर खाना खा सकते हैं। नीचे हम आपको भारत के 5 प्रसिद्ध द हैंगिंग रेस्टोरेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे भी पढ़ें – 2 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित हैं उत्तराखंड के ये शानदार हिल स्टेशन, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन जगह

फ्लाईडाइनिंग रेस्टोरेंट, नोएडा – Fly Dining Restaurant, Noida

यदि आप नोएडा या उसके आसपास के क्षेत्र में रहते हैं, तो आपके लिए फ्लाई डायनिंग एक ऐसा विकल्प साबित हो सकता है, जो शायद आपने पहले कभी सोचा भी नहीं होगा। स्काई डायनिंग रेस्टोरेंट में ग्राहकों को जमीन से 160 फीट की ऊंचाई पर खाने का जो अनुभव होता है, वह शायद ही आपको कहीं मिले। 

इस रेस्टोरेंट में 24 24 लोग एक साथ बैठकर खाने का आनंद ले सकते हैं। यहां से आपको खाने के साथ-साथ आसपास का विहंगम दृश्य भी देखने को मिलता है, जिसमें गार्डेंस गैलरिया मॉल वर्ल्डस, ऑफ़ वंडर्स जैसे चर्चित जगह शामिल है। इस रेस्टोरेंट के खुलने का समय शाम 6:00 से रात 10:00 बजे तक का है। यह रेस्टोरेंट आपको 5 घंटे की सेवा देता है।

डाइन इन द स्काई, बेंगलुरु (Hanging Restaurant, Bangalore)

बेंगलुरु का डाइन इन द स्काई के नाम से मशहूर हैंगिंग रेस्टोरेंट यहां आने वाले लोगों को बड़ा ही रोमांचित करता है। यदि आप बेंगलुरु में रहते हैं तो एक बार आप भी जहां जाकर खाने का लुफ्त जरूर उठाएं। भारत का यह प्रसिद्ध रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों को जमीन से 120 फीट की ऊंचाई पर हवा में झूलते हुए डाइनिंग टेबल पर खाने का अवसर प्रदान करता है। 

इस ऊंचाई से मान्यता पार्क और नागवारा झील और उसके आसपास के क्षेत्र के बड़ा ही सुंदर दृश्य दिखाई पड़ता है। इस रेस्टोरेंट्स मैं एक बार में एक साथ अधिकतम 22 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यह रेस्टोरेंट सुबह 4:30 से रात को 8:30 बजे तक ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। इसे भी पढ़ें – सस्ते और क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है दिल्ली का चोर बाजार, लोग जमकर करते हैं शॉपिंग

बिस्वा बांग्ला रेस्टोरेंट, कोलकाता (Biswa Bangla Restaurant, Kolkata)

बिस्वा बांग्ला रेस्टोरेंट का नाम कोलकाता ही नहीं, बल्कि भारत में सबसे प्रसिद्ध हैंगिंग रेस्टोरेंट में आता है। यह रेस्टोरेंट एक बार में 50 लोगों को सर्व कर सकता है और यहां आने वाले लोग 55 मीटर की ऊंचाई से अपने चारों ओर के दृश्य का आनंद लेते हुए लजीज़ खाने का मज़ा लेते है। 

यह रेस्टोरेंट चार तरफ से आने वाली रोड के चौराहे के ऊपर लटका हुआ है, जो एक गोल रिंग की शेप में है। बिस्वा बांग्ला रेस्टोरेंट सुबह 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुलता है।

फ्लाईडाइनिंग रेस्टोरेंट, गोवा (Flydining restorent, Goa)

भारत के कोने कोने से आने वाले सैलानियों के बीच गोवा का फ्लाइट डायनिंग रेस्टोरेंट्स काफी प्रसिद्ध है। सुहाना मौसम, खूबसूरत नजारा और साथ में लजीज खाना आपको एक अलग ही दुनिया का एहसास कराता है। गोवा के फ्लाइडायनिंग रेस्टोरेंट में एक बार में 22 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इस रेस्टोरेंट में आपको आधे घंटे से लेकर 1 घंटे तक का समय ब्रेकफास्ट लंच या डिनर करने के लिए दिया जाता है। इसे भी पढ़ें – हवाई सफर के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान, सफर मे नहीं होगी कोई परेशानी

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular