Karwa chauth 2022: करवा चौथ हिन्दूओं का एक प्रमुख त्यौहार है। इस साल करवा चौथ का पर्व 13 अक्टूबर गुरुवार को मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार करवा चौथ पर क ई अनुठे संयोग भी बन रहे हैं। करवा चौथ के दिन महिलाएँ अपने पति कि लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है जो रात को चांद देखने के बाद खोला जाता है।
महिलाएँ करती है सोलह श्रृंगार
करवा चौथ के अवसर पर महिलाएँ सोलह शृंगार करती है और इसको लेकर उनमें एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। सोलह शृंगार को लेकर महिलाएँ कई प्रकार के जतन करती नजर आती है
सोलह शृंगार में मेहंदी का है प्रमुख स्थान
महिलाओं के सोलह शृंगार में मेहंदी का खास महत्त्व है। यह उनकी खुबसूरती में चार चांद लगा देता है। मेहंदी का रंग जितना गहरा रचता है उतनी ही महिलाएँ आकर्षित लगती है। अगर इस करवा चौथ पर आप भी मेहंदी का रंग गहरा करना चाहती है तो नीचे बताए गए घरेलू उपाय आपके जरुर काम आएंगे।
इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप भी कर सकती अपनी मेहंदी का रंग गहरा
- Tips For Darker Mehndi Colour: मेहंदी का रंग गहरा चाहिए तो इसका घोल तैयार करते समय पानी की जगह चायपत्ती का पानी या फिर काफी पाउडर का इस्तेमाल करें। मेहंदी पाउडर को चायपत्ती के पानी में मिलाकर इसका घोल बना लें फिर इसका उपयोग करें। आप चाहें तो चाय पत्ती के पानी के स्थान पर काफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
- नींबू और चीनी इस्तेमाल करें- मेहंदी का रंग गहरा करना चाहती है तो आप नींबू और चीनी का घोल बनाकर आप इसका उपयोग कर सकतीं हैं। नींबू और चीनी का घोल बनाने के लिए आप एक कटोरी में नींबू का रस निकालकर उसमें थोड़ी-सी चीनी मिला लिजिए। ध्यान रहे इस घोल में पानी नहीं मिलाना है। जब मेहंदी सुख जाएँ तब आप काॅटन से इस घोल को उस पर लगाएँ जिससे मेहंदी का रंग गहरा होगा।
इसे भी पढ़ें – 80 साल के हो गए महानायक अमिताभ बच्चन, स्टार्स ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई