TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की किरदार दयाबेन को कैंसर होने की खबर निकली अफवाह

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक में दयाबेन (Daya Ben) का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी को कैंसर (Disha Vakani Head and Neck Cancer) होने की खबर से फैंस चिंतित हो गए थे। कुछ मिडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि दिशा वकानी गले में कैंसर से पीड़ित हैं। अब इन खबरों पर उनके भाई मयूर वकानी (Mayur Vakani) बयान सामने आया है। जिन्होंने खबरों को पूरी तरह से नकार दिया है। विदित रहे कि मयूर वकानी भी इसी धारावाहिक में दयाबेन के भाई सुंदर के किरदार में नजर आते हैं।

Disha Vakani  cancer

ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं- मयूर वकानी

दिशा वकानी उर्फ दयाबेन को कैंसर होने सम्बंधी खबरों पर उनके भाई मयूर वकानी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। प्रशंसकों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। दयाबेन पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हमें हर दिन उनके बारे में ऐसी निराधार खबरें सुनने को मिलती हैं ‌। प्रशंसकों को ऐसी किसी भी खबरों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।

लम्बे समय से ब्रेक पर है दिशा वकानी

भारतीय टेलीविजन के पसंदीदा किरदारों में एक दिशा वकानी उर्फ दयाबेन लगभग पांच सालों से लम्बे ब्रेक पर है। जानकारी के अनुसार दयाबेन 2017 से ही ब्रेक पर है। उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की वजह से ब्रेक लिया था और 2017 में एक बेटी को जन्म दिया। हालही में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे एक बेटे का वेलकम किया है। उनकी तरफ से धारावाहिक में वापसी सम्बंधी कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि लगातार शो में वापसी की उनकी खबरें आ रही है।

इसे भी पढ़ें – Karwa chauth 2022: इस करवा चौथ पर बन रहे हैं अद्भुत संयोग, हाथों पर चढ़ेगा मेहंदी का गहरा रंग, बस ट्राई करें ये उपाय

Ram Setu Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जानिए क्या हैं पब्लिक के रिएक्शंस

महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर की थी घड़ी, Flipkart ने डिलीवर किये गोबर के उपले

आमिर खान के इस विज्ञापन पर बुरी तरह से भड़क उठे विवेक अग्निहोत्री, बोले-हिंदुओं का मजाक उड़ाते हैं बेवकूफ