80 साल के हो गए महानायक अमिताभ बच्चन, स्टार्स ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

Happy Birthday Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, जिन्हें पूरी दुनिया जानती है। ऐसे में 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन (Amitabh Bachchan Birthday) होता है, जो इस साल 80 साल के हो चुके हैं। ऐसे में बिग बी ने अपने जीवन की लंबी पारी पूरी कर ली है, जिसे लेकर कई स्टार्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

अमिताभ बच्चन पिछले 5 दशकों से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाए हुए हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया है। ऐसे में बिग बी के 80वें जन्मदिन पर उनके घर जलसा के बाहर सुबह से ही फैंस की भीड़ लगी हुई थी। इसे भी पढ़ें – हार्दिक पांड्या ने मनाया अपना 29वां जन्मदिन, वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए साबित हो सकते हैं लक्की

Amitabh Bachchan

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस और स्टार्स ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी, जिसमें अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से लेकर बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी शामिल है।

इसके अलावा अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बिग बी को बर्थ डे विश किया और लिखा कि तू न थकेगा कभी, न रूकेंगे कभी, तू नखें, कर, संदेश, दूत, अग्निपथ-अग्निपथ अग्निपथ। नाना को जन्मदिन की बधाई, आपके जैसा कभी कोई नहीं था और न ही कभी होगा।

वहीं बी टाउन के अन्य सेलिब्रिटीज़ करन जोहर, अजय देवगन, गजराज राव और राजपाल यादव ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी तारीफ की। आपको बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर भी अपना जन्मदिन मना चुके हैं, जहाँ उनके परिवार ने आकार बिग बी को सरप्राइज दिया था और इस मौके पर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए थे।