Ram Setu Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जानिए क्या हैं पब्लिक के रिएक्शंस

Ram Setu Trailer: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म राम सेतु का ट्रेलर रिलीज़ (Ram Setu Trailer Release) हो गया है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) भी नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म की कहानी एक आर्कियोलॉजिस्ट की कहानी पर आधारित है जिसको ये पता करने की ज़िम्मेदारी मिली है कि रामसेतु का सच क्या है। क्या राम सेतु सच में था या यह सिर्फ एक कल्पना है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद दर्शकों की तरफ से कई प्रकार की प्रतिक्रियाएँ मिल रही हैं।

Ram Setu Trailer Release

अक्षय कुमार ने शेयर किया राम सेतु का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक्टर अक्षय कुमार ने लिखा उम्मीद करता हूँ की आप सबको राम सेतु (Ram Setu Trailer) की पहली झलक पसंद आई होगी। आशा करता हूँ की आप सब राम सेतु के ट्रेलर को खूब प्यार दिखाएंगे और इस दिवाली अपने पूरे परिवार के साथ राम सेतु की दुनिया का हिस्सा बनेंगे। फिल्म रामसेतु 25 अक्टूबर को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी तथा यह फिल्म इसके बाद जल्दी ही अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर भी रिलीज़ कर दी जायेगी। इस फिल्म के निर्माता अरुणा भाटिया, विक्रम मल्होत्रा, सुभास्करन, महावीर जैन और आशीष सिंह हैं। इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोडूसर डॉ चंद्र प्रकाश द्विवेदी हैं।

फैंस ने दिया मिला जुला रिएक्शन

इस फिल्म का ट्रेलर दो मिनट नौ सेकंड का है जो फैंस को थोड़ा उत्साहित तो करता है लेकिन उन्हें बाँधकर नहीं रख सकता है। इसके साथ ही इसके म्यूजिक बैकग्राउंड से लेकर एक्शन सीन और एनीमेशन तक सब कुछ थोड़ा अटपटा लग रहा है। इस सब की वजह से ही इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैंस का मिला जुला रिएक्शन सामने आया है। किसी को ट्रेलर बहुत पसंद आया तो किसी ने इसके ट्रेलर को पसंद नहीं भी किया। अभी तक इस फिल्म के ट्रेलर को किसी ने भी ट्रोल नहीं किया है लेकिन इसको लेकर मीम बनने शुरू हो चुके हैं। ऐसा आजकल लगभग हर फिल्म के साथ हो रहा है। इन मीम्स को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

अक्षय कुमार की आने वाली कई फिल्में

अक्षय कुमार एक के बाद के सुपरहिट फिल्मे करते जा रहे हैं। फिल्म राम सेतु के बाद एक्टर बहुत जल्द फिल्म सेल्फी में इमरान हाश्मी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी के साथ दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस राधिका मदान के साथ आनंद एल राय की फिल्म गोरखा में नज़र आएंगे। इसके बाद टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े मियाँ छोटे मियाँ में भी नज़र आएंगे। इसके अलावा एक्टर अक्षय कुमार साउथ की अवार्ड विनर फिल्म सूराराई पोटरू के हिन्दी रीमेक में भी दिखाई देंगे। इसी तरह एक्टर अक्षय कुमार हमेशा की तरह एक से बढ़ कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को देने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें – आमिर खान के इस विज्ञापन पर बुरी तरह से भड़क उठे विवेक अग्निहोत्री, बोले-हिंदुओं का मजाक उड़ाते हैं बेवकूफ

इसे भी पढ़ें – पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने रखा फिल्मों में कदम, इस फिल्म में बतौर निर्माता करेंगे डेब्यू