IRCTC Tour Package : आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन) घूमने के शौकीन लोगों के लिए हर कुछ समय पर कई तरह के टूर पैकेज लता रहता है। इस पैकेज के अंतर्गत देश विदेश के विभिन्न ऐतिहासिक, धार्मिक व पर्यटक स्थलों की यात्रा का अवसर प्रदान करता है। इस बार, आईआरसीटीसी आपको बाली घूमने (IRCTC Bali Tour) का मौका दे रहा है। अगर आप विदेश घूमने की योजना बना रहे तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
IRCTC Awesome Bali (NLO14)
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Awesome Bali (NLO14) है। यह 5 रात और 6 दिन का पैकेज है। बाली इंडोनेशिया का एक प्रांत है जो विश्व के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यह पूर्वी इंडोनेशिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यहाँ हर वर्ष लाखों व्यक्ति अपनी छुट्टी एन्जॉय करने आते हैं। हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है।
टूर पैकेज की विशेषताएँ
आईआरसीटीसी ने इस विशेष हवाई पैकेज की जानकारी ट्वीट करके दी है। यह शानदार टूर पैकेज लखनऊ से 11 अगस्त, 2023 को शुरू होगा। इसमें आप लखनऊ के एयरपोर्ट से बाली के लिए उड़ान भरेंगे। जब आप वहाँ लैंड करेंगे, आपके रहने, खाने, घूमने सब की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा पहले कर दी गई होगी। इन 5 रातों और 6 दिनों के पैकेज में आपको बाली के विभिन्न प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर घूमने का अवसर मिलेगा।
Step into the unexplored side of Bali on the Awesome Bali #tour.
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 30, 2023
Book now on https://t.co/nPvrjIeEHO#azadikirail @AmritMahotsav
कितनी है, इस टूर पैकेज की कीमत
इस टूर पैकेज में सुविधाओं के आधार पर विभिन्न दरें होंगी। पैकेज की आरंभिक कीमत प्रति व्यक्ति 1,05,900 रूपये होगी। यदि आप ट्रिपल या डबल रूम का चयन करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 1,05,900 रूपये देने होंगे, जबकि सिंगल रूम के लिए प्रति व्यक्ति 1,15,800 रूपये खर्च करने होंगे। अगर आपके साथ 5 से 11 साल के बच्चे हैं तो आपको बच्चे के बिस्तर के लिए 1,00,600 रूपये देने होंगे। 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बिस्तर के चार्ज 94,400 रूपये होगा।