Homeटेक & ऑटोइस तरकीब से पानी की टंकी जनरेट करेगी बिजली और चल जाएंगे...

इस तरकीब से पानी की टंकी जनरेट करेगी बिजली और चल जाएंगे पंखे, TV, स्मार्टफ़ोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Water tank will generate electricity : पानी की टंकी यानी वाटर टैंक (Water tank) हर किसी के घर में होता है, जिसमें हम घरेलू उपयोग के लिए पानी स्टोर करते हैं। क्या आप ये जानते हैं कि पानी की इसी टंकी से आप इलेक्ट्रिसिटी जनरेट कर सकते हैं और इलेक्ट्रिसिटी जनरेट कर के उससे कई तरह के होम अप्लायंस और स्मार्टफ़ोन इत्यादि चला सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे?

हाइड्रो जनरेटर से तैयार होगी बिजली

घर में पानी की टंकी से बिजली बनाने के लिए हमें एक विशेष तरह के डिवाइस की आवश्यकता जिसका नाम है हाइड्रो जनरेटर (Hydro Generator), जो की पानी के फ्लो से इलेक्ट्रीसिटी पैदा कर सकता है। जिससे आप घरेलू उपकरण या बिजली की कटौती के वक्त प्रयोग कर सकते हैं।

पानी की गति से बिजली करेगा जनरेट

हाइड्रो जेनरेटर (Hydro Generator) जो की पानी के पाइप जैसा दिखता है, वह वाटर स्पीड द्वारा वर्क करता है। इसके भीतर एक टरबाइन से जुड़ा हुआ डायनेमो है जो टरबाइन चलने पर बिजली बनाता है। इसके लिए आपको इसे पानी की टंकी के इनलेट आउटलेट में फिट करना होता है। पानी इससे गुजरता है तो टरबाइन चल जाता है और बिजली पैदा होकर बैटरी चार्ज हो जाती है।

कितनी है कीमत?

इस बैटरी से आप घर के उपकरण इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप 2 से 3 दिन तक इस जनरेटर से बैटरी को चार्ज करते हैं तो ये फुल चार्ज हो जाएगी तथा आप इसका ज्यादा उपयोग भी कर पाएंगे। इसका मूल्य इसके साइज के हिसाब से होता है। यह जनरेटर ₹1000 से ₹20000 तक भी मिलता है।

Read Also: अब बिजली गुल होने पर फिक्र नहीं, फैन, लाईट, टीवी सब चलाएगा ये मिनी जनरेटर

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular