HomeTravelIRCTC Thailand Tour Package: बहुत ही कम पैसों में थाईलैंड घूमने का...

IRCTC Thailand Tour Package: बहुत ही कम पैसों में थाईलैंड घूमने का शानदार मौका, जानें पूरी डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IRCTC Thailand Tour Package: अगर अगस्त (2023) महीने में कहीं घूमने का प्लान कर रहें तो थाईलैंड जाएँ। जी हाँ, आईआरसीटीसी बहुत ही कम बजट में थाईलैंड के सुंदर समुद्र तट, एक्जॉटिक कल्चर, शानदार मंदिर और भव्य पार्क्स देखने का शानदार मौक़ा आया है।

IRCTC DELIGHTFUL THAILAND EX LUCKNOW

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम DELIGHTFUL THAILAND EX LUCKNOW है। यह 5 रात और 6 दिन का पैकेज है। इन 5 रातों और 6 दिनों के पैकेज में आपको थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और पटाया के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर घूमने का अवसर मिलेगा। हर वर्ष लाखों व्यक्ति अपनी छुट्टी एन्जॉय करने थाईलैंड जाते हैं।

Read Also: बिना शर्म के भारत के इस बीच पर बिकनी पहन सकती है आपकी पत्नी, नहीं है कोई रोक टोक

टूर पैकेज की विशेषताएँ

आईआरसीटीसी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें डिलाइटफुल थाईलैंड टूर पैकेज के बारे में जानकारी दी गई है। यह शानदार टूर पैकेज लखनऊ से 25 अगस्त, 2023 को शुरू होगा। इसमें आप लखनऊ के एयर पोर्ट से डायरेक्ट थाईलैंड के लिए उड़ान भरेंगे। जब आप वहाँ लैंड करेंगे, आपके रहने के लिए होटल की बुकिंग आईआरसीटीसी द्वारा पहले कर दी गई होगी जहाँ आपको 5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच और 5 डिनर की सुविधा मिलेगी।

अतिरिक्त विशेषताएँ

25 अगस्त को लखनऊ से थाईलैंड जाने और वहाँ से वापस आने के लिए फ्लाइट के दोनों तरफ की टिकट आईआरसीटीसी द्वारा करा दी जाएगी। इतना ही नहीं इस ट्रीप पर आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

IRCTC टूर पैकेज की कीमत

  1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 64,300 रूपये खर्च करने होंगे।
  2. वहीं अगर आप दो या तीन लोगों के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको थोड़ी छूट मिलेगी। यात्रियों को 55,200 रूपये प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा।
  3. बच्चों के लिए अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर आपके साथ 5 से 11 साल के बच्चे हैं तो आपको बच्चे के बिस्तर के लिए 52,300 और बिना बेड के 45,200 रुपए देने होंगे।

IRCTC पैकेज की बुकिंग

इच्छुक यात्री इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट http://tinyurl.com/yuh5zt63 के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र के अंचल या क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज के बारे में ज़्यादा जानकारी प्राप्त करने के ल‍िए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read Also: दशहरा की छुट्टी में IRCTC दे रहा है सस्ते में गोवा घूमने का शानदार मौका, जल्द हीं करें बुकिंग

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular