HomeTravelबिना शर्म के भारत के इस बीच पर बिकनी पहन सकती है...

बिना शर्म के भारत के इस बीच पर बिकनी पहन सकती है आपकी पत्नी, नहीं है कोई रोक टोक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Beaches Where You Can Wear Bikini : आज के समय में शादी के बाद लोग तुरंत हनीमून का प्लान बनाते हैं, पर कई दफा अलग-अलग माहौल को लेकर लोग अपने मनपसंद कपड़े नहीं पहन पाते हैं, जिनकी इच्छा वह केवल अपने मन में ही दबाए रखते हैं. भारत में ऐसे कई बीच है जहां पर इतनी भीड़ भाड़ और अलग-अलग तरह के लोग आते हैं जहां पर महिलाएं चाह कर भी बिकनी नहीं पहनी पाती है. आज हम आपको खूबसूरत बीच के बारे में बताएंगे जहां आप भारत में ही इन खूबसूरत बीचो पर बिकनी पहनने का मजा ले सकती है जहां पर आपको कोई रोक-टोक नहीं होगी.

वर्कला बीच, केरल

यह बेहद ही शांत और खूबसूरत बीच है, जो तिरुअनंतपुरम जिले के किनारे पर मौजूद है. यह अपनी खूबसूरती और सुंदर आकर्षण के कारण लोगों का ध्यान हमेशा खींचता है. अगर आप बिकिनी पहनकर बीच पर जाना चाहती है तो फिर आप केरल के इस बीच का मजा ले सकती हैं.

पालोलेम बीच, गोवा

दक्षिण गोवा के समुद्री तट पर लगभग 1 मील लंबा यह बीच फैला हुआ है. यहां पर आप अपने मन पसंदीदा ड्रेस के साथ बिकनी भी पहन सकती है, जहां पर कोई रोक टोक नहीं होगी और यहां की खूबसूरत वादियों में आप अपनी खूबसूरत तस्वीर भी खिंचवा सकते हैं.

बेनॉलिम बीच, गोवा

यह भी शहर की हलचल से पूरी तरह दूर है जहां पर कपल आना काफी पसंद करते हैं. यहां पर केवल वीकेंड के दिन में ही भीड़ भार देखने को मिलती है. इसके अलावा समुद्र तट पर रहने के लिए कई जगह भी है जहां पर आप ठहर सकते हैं.

शिवराजपुर बीच, द्वारका, गुजरात

अपनी गुणवत्ता, सुरक्षा और पर्यावरण जैसे मानदंडों के मानक को पूरा करने में यह बीच सक्षम है. यहां पर आप सूर्य अस्त के साथ-साथ आसपास की खूबसूरती का मजा ले सकते हैं, जहां पर आपको चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

राधानगर बीच, अंडमान

अंडमान के हैवलॉक द्वीप पर राधानगर समुद्र तट स्थित है यहां पर सनसेट और सफेद रेत की वजह से लोग काफी मात्रा में पहुंचते हैं, जहां पर बिकिनी पहनकर अगर आप तस्वीरें ले सकती हैं जो आपकी तस्वीरों में चार चांद लगा देता है. आप हनीमून के लिए एक बार इस जगह पर जरूर आ सकते हैं.

Read Also: IRCTC दे रहा है लद्दाख घूमने का मौका, 7 दिन 6 रात के पैकेज में घूमें लेह, नुब्रा, तुरतुक और पैंगोंग, जाने डिटेल्स

यह भी पढ़ें

Most Popular