HomeTravelदशहरा की छुट्टी में IRCTC दे रहा है सस्ते में गोवा घूमने...

दशहरा की छुट्टी में IRCTC दे रहा है सस्ते में गोवा घूमने का शानदार मौका, जल्द हीं करें बुकिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IRCTC Goa Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) घूमने के शौकीन लोगों के लिए हर कुछ समय पर एक खास पैकेज लेकर आता है। इस बार आईआरसीटीसी सभी के पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक गोवा (Goa) का प्लान लाया है। गोवा घूमने के लिए अक्टूबर से फरवरी का महीना सबसे अनुकूल होता है। अगर आप भी अक्टूबर में दशहरे की छुट्टी में कहीं घूमने का सोच रहे तो आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का लाभ उठाकर गोवा घूम आएँ।

GOA DELIGHT EX VISHAKHAPATNAM

आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज का नाम GOA DELIGHT EX VISHAKHAPATNAM है। इस अदभुत पैकेज में आपको 4 रात और 5 दिन तक गोवा में रहने और घूमने का अवसर मिलेगा। इसकी पैकेज की शुरुआत दुर्गापूजा के समय 20 अक्टूबर 2023 को होगी और 24 अक्टूबर 2023 तक आप इसका लाभ उठा सकेंगे।

Read Also: IRCTC दे रहा है लद्दाख घूमने का मौका, 7 दिन 6 रात के पैकेज में घूमें लेह, नुब्रा, तुरतुक और पैंगोंग, जाने डिटेल्स

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएँ

इस पैकेज में बुकिंग करने के बाद आपके होटल में रुकने की व्यवस्था पहले ही कर दी जाएगी। आपको खाने पीने की टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। साथ हीं, ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

पैकेज की प्रति व्यक्ति कीमत

अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 39,010 रुपए चुकाने होंगे। वहीं ज़्यादा लोगों के लिए बुकिंग करने पर कुछ डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप दो लोगों के लिए बुकिंग कर रहें तो आपको प्रति व्यक्ति 28,750 रुपए शुल्क देना होगा। तीन लोगों की बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 27,640 रुपए देय होगा। बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ चाहिए तो 25,660 रूपये और बिना बेड के 25,165 रुपए देने होंगे

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक ट्वीट के माध्यम से अपने इस नए टूर पैकेज के बारे में जानकारी साझा की है। इच्छुक यात्री इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके अलावा, बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों से भी संपर्क कर सकते हैं। इस पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read Also: नैनीताल की रहस्यमयी झील, पानी का रंग बदलकर हो जाता है काला, हरा या नीला…वजह कोई नहीं जान पाया

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular