HomeTravelसर्दी के मौसम में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की बल्ले-बल्ले,...

सर्दी के मौसम में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railways Latest News: सर्दी के मौसम में रजाई से बाहर निकलना जितना दुखद होता है, उतना ही मुश्किल ट्रेन में लंबा सफर तय करना होता है। दरअसल सर्दी के मौसम में धुंध और कोहरे की वजह से ट्रेन की रफ्तार धीमी हो जाती है, जबकि कई ट्रेनें कैंसल भी हो जाती हैं जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड में सफर करना यात्रियों के लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

रेलवे ने बढ़ाई ट्रेन की स्पीड

ऐसे में यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत धुंध और कोहरे के बीच चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी जाएगी। रेलवे के मुताबिक सर्दी के मौसम में ट्रेन की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि इस समय ट्रेन 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती हैं। Read Also: यात्रीगण ध्यान दें! दिसंबर से मार्च के बीच रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट

धुंध और कोहरे के बीच चलने वाली इन ट्रेनों में फॉग डिवाइस का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि लोको पायलट को कोहरे के बीच ट्रेन चलाने में आसानी हो और उन्हें कम विजिबिलिटी की समस्या का सामना न करना पड़े। ऐसे में ट्रेन के हाई स्पीड में चलने की वजह से यात्रियों को लंबा सफर तय करने में परेशानी नहीं होगी, जबकि वह सही समय पर अपने गंतव्य स्थान तक पहुँच पाएंगे।

इसके अलावा ट्रेन की पटरियों को डेटोनेटर नामक डिवाइस लगाया गया है, जिसकी वजह से जब ट्रेन पटरी के ऊपर से गुजरती है तो यह डोटोनेटर तेज आवाज पैदा करते हैं। इस आवाज की वजह से पटरी पार करने वाले पैदल यात्री सजग हो जाते हैं और धुंध या कोहरे के बीच उन्हें दूर से ही ट्रेन के आने की जानकारी मिल जाती है।

Read Also: Train Luggage Rules: यात्री कृपया ध्यान दें, ट्रेन में सफर करते हुए साथ में ले जा सकते हैं सिर्फ इतना सामान

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular