Indian Railway Rules: भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन इसलिए ही कहते हैं क्योंकि हर दिन करोड़ों लोग सफर करके अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. हमारे देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा हर दिन रेलवे में सफर करता है और इस लिहाजा से भारतीय रकेलवे यात्रियओं के सफर को सुखद और आरामदायक यात्रा के लिए हर संभव प्रयास करती है. रेलवे की तरफ से सुखद यात्राएं होती हैं तो उनका नियम का पालन भी आपको जरूर करना चाहिए.
अगर आप इन नियमों से अनजान हैं तो आपको आपको जान लेना चाहिए क्योंकि नियमों की सही जानकारी होने से आपकी यात्रा आरामदायक हो सकती है और सफर में आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसे भी पढ़ें – भगवान शिव की नगरी के नाम से मशहूर है देवघर, जानिए यहां घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है?
भारतीय रेलवे के 5 बेसिक नियम
अगर आप भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) का इस्तेमाल सफर में आने-जाने के लिए करते हैं तो आपका कोई सफर मुश्किल में ना इसलिए नियमों की जानकारी तो होनी ही चाहिए. यहां हम आपको भारतीय रेलवे के कुछ खास नियमों (Indian Railway Rules) के बारे में बताएंगे.
1- थ्री टियर कोच: अगर आप थ्री टियर कोच में सफर करते हैं तो सबसे बड़ी परेशानी मिडिल बर्थ में होती है. देर रात तक लोअर बर्थ के यात्री बैठे रहते हैं इस वजह से ये सीट नहीं खुल पाती है. मगर रेलवे के निमय के अनुसार, रात के 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक आप मिडिल बर्थ खोल सकते हैं और इसके अलावा अगर दिन में मिडिल बर्थ का आपका सहयात्री अपनी सीट खोलता है तो आप खोल सकते हैं.
2- मिडिल बर्थ: अगर लोअर बर्थ के यात्रा रात के 10 बजे के बाद भी अपनी सीट पर बैठे हैं और मिडिल बर्थ नहीं खोलने दे रहे तो आप रेलवे के नियम का हवाला दे सकते हैं या टीसी से बात कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें – Train Ticket Booking कैसे करें? अगर ये सवाल आपका भी है तो घर बैठे करें बुकिंग, एजेंट का पैसा भी बचेगा
3- लोअर बर्थ: यात्रा के दौरान लोग मोबाइल में गाना सुनते हैं या वीडियो देखते हैं. वे लोग ऐसा बिना किसी हेडफोन के करते हैं तो ये रेलवे के नियम के खिलाफ है. अगर सहयात्रियों को उस आवाज से परेशानी है तो वे साफ मना कर सकते हैं. इससे दूसरे यात्रियों की नींद सही ढंग से होती है.
4- टीसी रात में नहीं आ सकता: रात को 10 बजे के बाद अगर टीसी आपकी नींद डिस्टर्ब करके टिकट चेक करने की बात कहता है तो आप कोई भी एक्शन ले सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे के नियमों के मुताबिक, रात को 10 बजे के बाद टिकट चेक नहीं होता है. यात्रियों को परेशानी ना हो और उनकी यात्रा सुखद के साथ आरामदायक हो इसिलए ये नियम बना है.
5- अगर कोई फोन पर बहुत तेज आवाज में बात करता है और इससे किसी दूसरे यात्री को नींद में खलल या अन्य समस्या होती है तो वे रेलवे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – महज 40 हजार रुपए में प्लान करें मालदीव का ट्रिप, पार्टनर के साथ बिताए क्वालिटी टाइम