HomeTravelभगवान शिव की नगरी के नाम से मशहूर है देवघर, जानिए...

भगवान शिव की नगरी के नाम से मशहूर है देवघर, जानिए यहां घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tourist Places in Deoghar : भारत में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां साल भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में जरूरी नहीं है कि पर्यटक हमेशा हिल स्टेशन या समुद्री इलाकों में घूमने के लिए जाए, क्योंकि भारत में धार्मिक नगरियों में भी पर्यटन तेजी से फल फूल रहा है।

ऐसे में आप झारखंड में स्थित देवघर जा सकते हैं, जिसे भगवान शिव की नगरी के नाम से जाना जाता है। यह एक बहुत ही मशहूर धार्मिक स्थल है, जो भारत के दूसरे शहरों से बिल्कुल अलग और आकर्षक है। ऐसे में अगर आप देवघर घूमने का प्लान बनाते हैं, तो वहां जाने से पहले फेमस पर्यटन स्थलों के बारे में जान लिजिए।

बैद्यनाथ मंदिर

baba dham mandir

देवघर में स्थित बैद्यनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जो भारत में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। कहा जाता है कि इस मंदिर को भगवान विश्वकर्मा ने बनवाया था, जिसमें आपको प्राचीन कला की झलक देखने को मिलेगी। बैद्यनाथ मंदिर के गुंबद और ऊपरी भाग को समय समय पर बनाया जाता रहा है, लेकिन इसका गर्भगृह कई साल पुराना है।

इसे भी पढ़ें – ये है भारत के सबसे ठंडे हिल स्टेशन, जहां गर्मी के मौसम में भी दिख जाती है बर्फ

हर साल सवान के महीने में बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, जिसमें कावड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। बैद्यनाथ मंदिर के परिसर में 21 अन्य मंदिर भी स्थित है, जो अन्य हिंदू देवी देवताओं को समर्पित हैं। इस मंदिर में सच्चे मन से मांगी हर मन्नत पूरी होती है, जहां जाकर आपको असीम शांति का एहसास होगा।

नौलखा मंदिर

nolakha temple

देवघर में स्थित नौलखा मंदिर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, जो राधा रानी और भगवान कृष्ण को समर्पित है। इस मंदिर की ऊंचाई लगभग 146 फीट है, जिसे बनाने में लगभग 9 लाख रुपए का खर्च आया था। यही वजह है कि इस मंदिर का नाम नौलखा रखा गया है, जहां आपको आध्यात्म का अनोखा एहसास होगा।

इसे भी पढ़ें – 3 दिन के ट्रिप में घूमे पूरा ऋषिकेश, पहाड़ों और झरनों का अद्भुत नजारा जीत लेगा आपका दिल

बासुकीनाथ मंदिर

vasukinath temple deoghar

देवघर से दुमका की तरफ जाने वाले रास्ते में बासुकीनाथ मंदिर स्थित है, जो भगवान शिव को समर्पित एक बहुत ही खूबसूरत धार्मिक स्थल है। इस मंदिर में देश भर से श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं, जहां सावन के महीने में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बासुकीनाथ मंदिर के द्वार शाम के समय खोले जाते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि उस वक्त भगवान शिव और मां पार्वती एक दूसरे मिलते हैं। ऐसे में इस दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर के द्वार या परिसर के आसपास आने की इजाजत नहीं होते हैं, जबकि इस मंदिर में कई छोटे छोटे मंदिर भी मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली के पास स्थित खूबसूरत ‘मोरनी हिल्स’ हैं घूमने का शानदार डेस्टिनेशन, भूल जायेंगे उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़

नंदन पहाड़

अगर आप एडवेंचर्स एक्टिविटीज़ का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो देवघर में स्थित नंदन पहाड़ आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट जगह होगी। इस पहाड़ पर एक फन पार्क बना हुआ है, जहां बच्चों से लेकर बड़े तक हर उम्र का व्यक्ति मनोरंज एक्टिविटीज़ कर सकता है।

नंदन पहाड़ बच्चों के साथ छुट्टी बिताने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है, जहां आप फैमिली और दोस्तों के साथ भी पिकनिक इंज्वाय कर सकते हैं। यहां पर्यटकों के लिए रोमांचक सवारी से लेकर टॉय ट्रेन और बोटिंग की सुविधा उपलब्ध है, जबकि पहाड़ी से सूर्यास्त का नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।

तपोवन मंदिर और गुफाएं

tapowan deoghar

देवघर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर तपोवन मंदिर और गुफाएं मौजूद हैं, जो एक मशहूर पर्यटन और धार्मिक स्थल माना जाता है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जहां प्राचीन काल में ऋषि वाल्मीकि ने तपस्या की थी। इस जगह पर बहुत ही प्राचीन गुफाएं मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आपको एक अलग और बेहद अद्भुत एहसास होगा।

ऐसे में अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं, तो एक बार भगवान शिव की नगरी देवघर में जरूर घूम कर आए। यह जगह आपको जिंदगी भर याद रहेगी, जहां अद्भुत मंदिरों से लेकर खूबसूरत पहाड़ियां, बाजार और खाने पीने की विभिन्न चीजें मौजूद हैं। इसे भी पढ़ें – इन हिल स्टेशनों में मिलेगी पर्यटकों की भारी भीड़, गलती से भी न करें ट्रिप प्लान

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular