Homeलाइफ स्टाइलचुटकियों में जुड़ जाएगी फर्श की टूटी हुई टाइल्स, बस फॉलो करें...

चुटकियों में जुड़ जाएगी फर्श की टूटी हुई टाइल्स, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रोटी, कपड़ा और मकान, इंसान की सबसे मूलभूत आवश्यकता होती है, जिसके लिए हर कोई दिन रात मेहनत करके पैसा कमाता है। हालांकि इन तीनों चीजों में से सबसे ज्यादा पैसा मकान बनाने में खर्च होता है, क्योंकि हर इंसान के लिए उसका घर सबसे शानदार जगह होती है।

ऐसे में कई लोग घर अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए फर्श और दीवारों पर टाइल लगवाते हैं, जिससे घर चमकदार दिखने लगता है। लेकिन जैसे-जैसे टाइल्स पुरानी होने लगती है या फिर उनके ऊपर ज्यादा वजन पड़ने लगता है, तो टाइल अचानक से चटक जाती हैं और दिखने में बहुत बुरी लगती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान से उपाय बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके टूटी हुई टाइल्स को रिपेयर किया जा सकता है।

टाइल जोड़ने के लिए जरूरी सामान

घर में टूटी हुई टाइल्स को जोड़ने के लिए आपको कुछ सामान इकट्ठा करना होगा, जिसमें 100 से 200 ग्राम व्हाइट सीमेंट, दो पैकेट इपोक्सी लिक्विड, बेकिंग सोडा, चाकू और रबिंग अल्कोहल शामिल है। यह सारा सामान आप किसी भी हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं, जो उचित दाम पर मिल जाता है। इसे भी पढ़ें – काले पड़ गए हैं घर के स्विच बोर्ड, इन आसान टिप्स को फॉलो करके करें इसकी सफाई

ऐसे में जब आपके पास सारा सामान इकट्ठा हो जाए, तो सबसे पहले टाइल्स की साफ सफाई का काम शुरू कर दें। इसके लिए आधा बाल्टी पानी में बेकिंग सोडा या रबिंग अल्कोहल मिल लिजिए और फिर पोंछे की मदद से डैमेज टाइल्स को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद टाइल को कम से कम 10 से 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें, ताकि उन्हें चिपकाने का काम आसान हो जाए।

टाइल जोड़ने के लिए तैयार करें घोल

जब तक गीली टाइल्स सूख रही होगी, इस दौरान आप इपोक्सी लिक्विड और व्हाइट सीमेंट का घोल तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक साफ बर्तन में बराबर मात्रा में इपोक्सी लिक्विड और व्हाइट सीमेंट ले लिजिए, फिर उन दोनों को 2 से 3 चम्मच पानी की मदद से अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

इस तरह व्हाइट सीमेंट और इपोक्सी लिक्विड का एक गाढ़ा घोल तैयार हो जाएगा, जिसे कुछ देर के लिए सेट होने के लिए रूम टेम्परेचर पर छोड़ना पड़ता है। जब टाइल अच्छी तरह से सूख जाए और घोल भी सेट हो जाए, तो उस घोल को टूटी हुई टाइल्स के बीच भर दीजिए। अगर किसी टाइल के दो टुकड़े हो गए हैं, उन दोनों टुकड़ों को इस घोल की मदद से आपस में दोबारा से जोड़ा जा सकता है। इसे भी पढ़ें – घर में भिनभिनाती मक्खियों से हैं परेशान, तो इससे छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

वहीं जिन टाइल्स में छोटा मोटा डैमेज हुआ है या फिर उनमें दरार आ गई है, उन्हें भी इस घोल की मदद से छिपाया जा सकता है। टाइल्स की दरारों में घोल को फिक्स करने के बाद उसे लगभग 10 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ना होता है, इसके बाद आप उंगली की मदद से यह पता कर सकते हैं कि घोल सूख गया है या नहीं।

जब घोल अच्छी तरह से सूख जाए, तो चाकू की मदद से टाइल्स के आसपास लगे एक्स्ट्रा घोल को खरोंच कर बाहर निकला लें। इसके बाद बेकिंग सोडा वाले पानी से टाइल्स को अच्छी तरह पोंछ कर साफ कर लिजिए, इससे आपके घर की टूटी हुई टाइल्स दोबारा से चमकने लगेगी और उनमें हुआ डैमेज भी किसी को दिखाई नहीं देगा।

अगर आपकी टाइल्स रंगीन हैं, तो इसके लिए आपको इपोक्सी लिक्विड और व्हाइट सीमेंट के घोल में कैमिकल वाले रंग मिला सकते हैं। ऐसा करने से घोल का रंग बिल्कुल टाइल की तरह दिखने लगा, जिसकी मदद से आप डैमेज टाइल्स को आसानी से ठीक कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – मँहगा कूलर खरीदने की चिंता से पाएँ छूटकारा, टॉवर फैन लगाएँ और गर्मी में लें चैन की नींद

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular