Homeलाइफ स्टाइलकाले पड़ गए हैं घर के स्विच बोर्ड, इन आसान टिप्स को...

काले पड़ गए हैं घर के स्विच बोर्ड, इन आसान टिप्स को फॉलो करके करें इसकी सफाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Clean Switch Board : किसी भी घर की शान बढ़ाने में सिर्फ साज सज्जा के सामान की ही अहम भूमिका नहीं होती है, बल्कि साफ और चमकदार चीजें घर की रौनक बढ़ाने का काम करती हैं। ऐसे में लगभग हर घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, लेकिन अक्सर लोग दीवार पर लगे स्विच बोर्ड को साफ करना भूल जाते हैं।

ऐसे में स्विच बोर्ड पर लगातार गंदगी जमा होती जाती है, जिसकी वजह से उसका रंग बिल्कुल काला पड़ जाता है। लेकिन आप चाहे तो कुछ आसान से टिप्स को फ्लो करके स्विच बोर्ड की सफाई कर सकते हैं, जिससे न सिर्फ उसका कालापन दूर होगा बल्कि उसमें एक नई चमक भी आ जाएगी।

शेविंग क्रीम का करें इस्तेमाल

घर के पुरुष दाढ़ी बनाने के लिए शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसी क्रीम से आप दीवार पर लगे स्विच बोर्ड की सफाई भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ी सी शेविंग क्रीम को स्विच बोर्ड पर लगाना होगा और फिर उसे पुराने टूथ ब्रश की मदद से अच्छी तरह से रगड़ लेना है। इसे भी पढ़ें – गर्मी के मौसम में टंकी के पानी को ठंडा कैसे रखें, फॉलो करें ये आसान सी टिप्स

ऐसा करने से स्विच बोर्ड पर जमी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी, जिसके बाद किसी साफ पुराने कपड़े से स्विच बोर्ड को अच्छी तरह से साफ कर लिजिए ताकि उसके ऊपर लगी शेविंग क्रीम मिट जाए। इस तरह शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करके आप स्विच बोर्ड पर जमी पुरानी से पुरानी गदंगी को साफ कर सकते हैं।

नेलपेंट रिमूवर से साफ करें स्विच बोर्ड

Nail paint remover

आपने नाखून से नेलपेंट हटाने के लिए रिमूवर का इस्तेमाल जरूर किया होगा, जो बहुत ही आसानी से नाखूनों को साफ कर देता है। ऐसे में आप नेलपेंट रिमूवर का इस्तेमाल स्विच बोर्ड की साफ सफाई के लिए भी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको कॉटन में रिमूवर को लगाकर हल्के हाथों से उसकी सफाई करनी होगी।

ऐसा करने से रिमूवर में मौजूद तत्व गंदगी को जला देने का काम करते हैं, जिससे स्विच बोर्ड पर आसानी से साफ हो जाता है। अगर स्विच पर लगा दाग पुराना है, तो आप रिमूवर को दो से तीन बार अप्लाई कर सकते हैं। इस तरह महज कुछ ही मिनटों में नेलपेंट रिमूवर से आपके घर के स्विच बोर्ड चमक उठेंगे। इसे भी पढ़ें – प्लास्टिक की टूटी हुई कुर्सी को न फेंके घर से बाहर, इन आसान तरीकों से दोबारा कर सकते हैं फिक्स

नींबू और नमक के मिक्स से करें सफाई

switch borad

नींबू और नमक से बना मिक्स एक बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट होता है, जिसकी मदद से आप स्विच बोर्ड पर लगे पुराने से पुराने दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको नींबू को दो हिस्सों में काटना होगा और फिर उसमें नमक लगाकर स्विच बोर्ड पर रगड़ना होगा।

इसके बाद स्विच बोर्ड को लगभग 2 से 3 मिनट के छोड़ दीजिए, फिर स्क्रब या टूथ ब्रश की मदद से उसे रगड़ कर साफ कर लिजिए। आखिर में स्विच बोर्ड को सूती कपड़े से साफ कर लें, जिसके बाद आपका पुराना स्विच बोर्ड बिल्कुल नए बोर्ड की तरह चमकने लगेगा।

बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल

switch board cleaning tips

स्विच बोर्ड की सफाई के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको नींबू का रस और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिक्स करके एक तरल तैयार होगा। इसके बाद उस मिक्स को टूथ ब्रश की सहायता से स्विच बोर्ड पर लगा दीजिए और उसे रगड़ कर साफ कर लें।

आखिर में स्विच बोर्ड को सूती कपड़े से पोछ लें, ताकि उसमें किसी प्रकार की नमी या बेकिंग सोडा के दाग न रह जाए। ऐसा करने से स्विच बोर्ड बिल्कुल चमक उठेगा और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। इसे भी पढ़ें – कपड़ा धुलने के बाद डिटर्जेंट के घोल को बेकार समझ कर फेंके नहीं, इस तरह से कर लें दुबारा इस्तेमाल

टॉयलेट क्लीनर से सफाई

Toilet Cleaner

स्विच बोर्ड की सफाई के लिए आपक टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो आसानी से स्विच पर लगे दाग, धब्बों और गंदगी को दूर कर देता है। इसके लिए आपको स्विच बोर्ड पर टॉयलेट क्लीनर लगाकर उसे ब्रश या स्क्रब की मदद से रगड़ ले और फिर सूती कपड़े से स्विच को साफ कर लें, जिससे स्विच बोर्ड बिल्कुल नया हो जाएगा।

इस तरह आसान से टिप्स को फ्लो करके आप घर पर आसानी से स्विच बोर्ड की सफाई कर सकते हैं, जिसकी वजह से सिर्फ स्विच पर लगी गंदगी साफ होगी बल्कि आपके घर की रौनक और चमक भी कई गुना बढ़ जाएगी। इसे भी पढ़ें – घर पर लगवाए Solar AC, गर्मी के साथ-साथ बिजली के बिल से भी मिलेगा छुटकारा

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular