HomeGARDENING7.1 फीट लंबा धनीए का पौधा उगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, साथ में...

7.1 फीट लंबा धनीए का पौधा उगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, साथ में सेब की खेती से कर रहे लाखों की कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आजकल ज्यादातर लोग अच्छी खासी नौकरी के बदले खेती में ज़्यादा रुचि ले रहे हैं। गाँव के शुद्ध वातावरण और शांत माहौल लोगों को ज़्यादा आकर्षित कर रहे हैं। क्योंकि कुछ लोग हमेशा अपनी ज़मीन से जुड़ कर रहना चाहते हैं। ऐसे ही ज़मीन से जुड़े रहने वाले उत्तराखंड निवासी गोपाल दत्त उप्रोति को भी गाँव की मिट्टी उन्हें गाँव तक खींच ले आई।

गोपाल मूल रूप से उत्तराखंड के रानीखेत ब्लॉक के बिल्लेख गाँव के रहने वाले हैं। पहले वे दिल्ली में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम किया करते थे। नौकरी करने के बावजूद भी हमेशा उनका मन गाँव की ओर लगा रहता था। बहुत सोच विचार करने के बाद आखिरकार गोपाल अपनी नौकरी छोड़ अपने गाँव वापस आ ही गए, जहाँ उनके पास 8 एकड़ ज़मीन है और अब उसी ज़मीन में खेती कर गोपाल आज लाखों रुपए कमा रहे हैं।

Gopal Dutt Upreti of Uttarakhand
amarujala.com

अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करवाया

गोपाल ने अपने खेत में ऐसी खेती की कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हो गया और वह खेती थी धनिया की। उन्होंने अपने खेत में 7.1 फीट का धनिया उगाया है। अब तक धनिया का इतना लंबा पौधा किसी ने नहीं उगाया था और इसके लिए उन्हें उत्तराखंड सरकार के द्वारा देवभूमि पुरस्कार और उद्यान पंडित पुरस्कार से भी नवाजा गया।

यूरोप की जलवायु से प्रेरित होकर सेब की बागवानी का लिया फैसला

वैसे तो गोपाल ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। लेकिन एक समय की बात है जब वह अपने दोस्तों के साथ यूरोप घूमने गए और उसी दौरान वह वहाँ सेब का बगीचा देखें। उन्हे वहाँ एक बात पर ग़ौर किया कि यूरोप और उत्तराखंड के जलवायु में ज़्यादा अंतर नहीं है और उसी समय उन्होंने यह ठान लिया कि उन्हें भी अपने गाँव जाकर सेब की खेती करनी है।

इसके लिए सबसे पहले तो उन्होंने इस विषय पर गहन अध्ययन किया और इसके विशेषज्ञों से मिलें। पूरी जानकारी हासिल करने के बाद उन्होंने इसके बारे में अपने घरवालों से बात की लेकिन उनके घरवालों को उनका यह सुझाव बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। उनके घरवाले चाहते थे कि वह अपनी नौकरी को ही कंटिन्यू करें। लेकिन गोपाल की ज़िद के आगे सब ने घुटने टेक दिए और इसके लिए राजी हो गए।

अधिक जानकारी के लिए इनकी Youtube वीडियो देखे

70 एकड़ ज़मीन खरीद की सेब की बागवानी

इसके बाद वर्ष 2015 में गोपाल ने 70 खाली पड़े जमीनों को खरीदा और इस पर सेब की खेती का काम शुरू किया। आपको यह बता दे कि सेब के पौधे को बड़ा होने में और फल आने में लगभग 3 साल तक लग जाते हैं। 3 सालों तक उनकी प्रॉफिट जीरो थी। लेकिन जब 3 साल बाद फल आने शुरू हुए तो सेबों की एडवांस में ही बुकिंग शुरू होने लगी।

गोपाल के मुताबिक़ उनके हर एकड़ ज़मीन की बागवानी से उन्हें 10 लाख रुपए तक की कमाई हो जाती है। सेब की खेती के साथ गोपाल 5 एकड़ ज़मीन में हल्दी और अदरक के भी पौधे लगाए हैं और उन पौधों से भी उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है। उन्होंने अपने खेतों में कई लोगों को रोजगार भी दिया है।

खराब फलों को भी लाया काम में और आमदनी भी हुई

खेती में मुनाफा होने के साथ-साथ फसलों का फसलों का खराब होना भी लाजमी है। पिछले साल गोपाल की-की हुई सेब की खेती से भी 1.5 टन सेब बर्बाद हो गए थे। लेकिन खराब हुए सेबों के लिए भी उन्होंने अच्छा तरीक़ा निकाला और इसका जैम बना दिया। जो लोगों को बहुत पसंद आई और इसके साथ ही अच्छी आमदनी भी हो गई।

Gopal-Dutt-Upreti-of-Uttarakhand
newsbust.in

खेती के साथ हल्दी की प्रोसेसिंग प्लांट पर भी कर रहे हैं काम

अब खेती के साथ-साथ गोपाल हल्दी की प्रोसेसिंग प्लांट लगाने पर भी काम कर रहे हैं। उनके अनुसार यह उत्तराखंड का सबसे पहला ऑर्गेनिक सर्टिफाइड बागीचा है, जहाँ से किसानों को बीज भी मुहैया कराया जाता है। और साथ ही साथ किसानों को खेती की सही जानकारी भी प्रदान की जाती है। गोपाल चाहते हैं कि हर किसान अपने फसलों को सही तरीके से करें जिससे उन्हें ज़्यादा ज्यादा मुनाफा हो और नुक़सान कम हो।

काम की बारीकियों को सीखना है ज़रूरी

गोपाल का यह मानना है कि अपने काम में सफलता हासिल करने के लिए इससे जुड़ी बारीकियों को पूरी तरह से जान लेनी चाहिए, नहीं तो असफलताएँ ही हाथ लगती हैं। गोपाल कहते है कि आपका सही से किया गया काम ही आपको सफलता कि राह पर ले जा सकती है। जिससे आप दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकते हैं, और उन्हें प्रेरित भी कर सकते हैं

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular