HomeGARDENINGघर में आसानी से उगाएं छोटी इलायची का पौधा, जानें कैसे

घर में आसानी से उगाएं छोटी इलायची का पौधा, जानें कैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Grow Cardamom Plant at Home : अगर आपको गार्डेनिंग (Gardening) का शौक़ है, तो अपने घर में छोटी इलायची (Small Cardamom) का पौधा ज़रूर लगाएं। इसे आप एक छोटे से पोत में बहुत ही आसानी से उगा सकते हैं। आज हम आपको इसके उगाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बता रहें हैं:-

घर पर छोटे इलायची के पौधे कैसे उगाएं? | How To Grow Small Cardamom Plant at Home?

कुछ लोग इलायची बीज से उगाते हैं तो कुछ डायरेक्ट इलायची के छोटे पौधे को लगाते हैं। किराने की दुकानों पर उपलब्ध बीज सूखे होते हैं, इसलिए वे पौधे उगाने के लिए उपयुक्त नहीं होते। इसके लिए आपको नर्सरी, वृक्षारोपण केंद्र या ऑनलाइन विक्रेता से नए बीज खरीदने की जरूरत होती है।

Read Also: गुड़हल के पौधे में नहीं आ रहे हैं फूल, तो फॉलो करें ये आसान टिप्स

ऑनलाइन खरीदारी करते समय उचित गुणवत्ता का ध्यान रखना महत्वपूर्ण होता है। ये नए बीज आसानी से मिट्टी में अंकुरित हो जाते हैं, जबकि सूखे हुए बीजों में अंकुरण की प्रक्रिया नहीं होती है। 

कुछ लोग बीजों को एयरटाइट कंटेनर में पैक करके रातभर सोक होने के लिए छोड़ देते हैं। फिर अगली सुबह पौधा उगाने के लिए इसका इस्तेमाल करते है। अगर आप पहली बार यह पौधा लगा रहे, तो बीज को एक चम्मच पानी में सोक होने के लिए रखें। उसके बाद, एक गमले में लाल और काली मिट्टी को अच्छी तरह से मिला दें।

यदि आपके पास लाल मिट्टी नहीं है, तो कोई बात नहीं। इसकी जगह गोबर और कोको पीट का उपयोग किया जा सकता है। मिट्टी के साथ इन चीजों को अच्छी तरह से मिला लें, ध्यान दें कि मिट्टी साफ हो और कीड़े-मकोड़े न हों।

पौधा लगाने के लिए गमले में मिट्टी डालें, फिर पानी का छिड़काव करें और बीजों को धीरे-धीरे अंदर डालें। अब ऊपर से थोड़ी मिट्टी और कोको पीट डालकर बीज ढक दें। इसे हल्के हाथों से प्रेस करें और थोड़े से पानी का छिड़काव करें। पौधे को लगाने के बाद नियमित रूप से सींचें और पानी की आपूर्ति को नियंत्रित करें। ध्यान दें कि मिट्टी सूख जाने पर पौधा खराब हो सकता है।

Read Also: घर पर गमले में आसानी से उगा सकते हैं तेजपत्ता का पौधा, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular