HomeGARDENINGगुड़हल के पौधे में नहीं आ रहे हैं फूल, तो फॉलो करें...

गुड़हल के पौधे में नहीं आ रहे हैं फूल, तो फॉलो करें ये आसान टिप्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tips for Caring Hibiscus Plants: आप में से बहुत से लोगों को बागवानी करना पसंद होगा, जिसकी वजह से गार्डन और बालकनी की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। ऐसे में अगर आपके गार्डन या बालकनी में भी गुड़हल का पौधा है, तो यकीनन आपको भी उस पौधे में फूल आने का बेसब्री से इंतजार होगा।

आपको बता दें कि गुड़हल को अंग्रेजी में हिबिस्कस कहा जाता है, जिसमें लाल रंग के खूबसूरत फूल आते हैं। इन फूलों से न सिर्फ गार्डन की खूबसूरती बढ़ती है, बल्कि आसपास का वातावरण भी सुहाना लगता है। लेकिन अगर आपके गुड़हल के पौधे पर फूल नहीं आ रहे हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आसान-सी टिप्स को फ्लो करना होगा।

गुड़हल का पौधा लगाने का सही समय

आप में से बहुत से लोग गुड़हल के पौधों या बीज का साल में कभी भी गमले में लगा देते होंगे, जिसकी वजह से पौधे में फूल आने में समय लगता है। ऐसे में हम आपको बता दें कि गुड़हल का पौधा लगाने का सबसे अच्छा समय जून से जुलाई के बीच माना जाता है, क्योंकि इस दौरान मॉनसून का सीजन होता है और पौधे को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी और माहौल मिल जाता है।

गुड़हल के पौधे को चाहिए अच्छी धूप

गुड़हल का पौधा खुली और हवादार जगह पर काफी तेजी से फलता फूलता है, जिसमें लगातार सूरज की रोशनी पड़ते रहना भी जरूरी होता है। ऐसे में गुड़हल के पौधों को घर के उस हिस्से में रखना चाहिए, जहाँ पूरे दिन में लगभग 4 से 5 घंटे अच्छी धूप आती हो। इसे भी पढ़ें – घर पर आसानी से उगाए पारिजात का पौधा, बेहतरीन खुशबू के साथ कई बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

पौधे की करें खास देखभाल

गुड़हल के पौधे को देखभाल की जरूरत होती है, लिहाजा अगर आप इसके साथ जरा-सी भी लापरवाही बरतेंगे तो इसमें फूल देरी स आएंगे। ऐसे में गुड़हल के पौधे को रोजाना पानी दें और उसके पत्तों की समय-समय पर कटिंग करें, ताकि पत्तों में कीड़े मकौड़े न लगे।

इसके अलावा गुड़हल के पौधे पर कीटनाशक का छिड़काव करना भी जरूरी होता है, क्योंकि मॉनसून के सीजन में पौधे पर कीड़े लगने का खतरा बढ़ सकता है। गुड़हल के पौधे में ऑर्गेनिक खाद जरूर डालनी चाहिए, जबकि गमले में पानी की निकासी की अच्छी व्यवस्था होना भी जरूरी है।

इस तरह अगर आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे, तो गुड़हल के पौधे में जल्दी और ढेर सारे फूल उगने लगेंगे। इन फूलों से बहुत ही अच्छी खुशबू आती है, जो घर के माहौल का खुशनुमा कर देती है। इसे भी पढ़ें – अगर तेज धूप में झुलस गए हैं पौधे, तो सिर्फ 10 रुपए खर्च करके उन्हें दोबारा से बनाए हरा-भरा

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular