Homeज्ञानबस ये 1 काम कर आप भी बिना किसी दस्तवेज के अब...

बस ये 1 काम कर आप भी बिना किसी दस्तवेज के अब आधार कार्ड में बदलवा सकते है नाम और पता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

व्यक्ति की विशिष्ट पहचान के लिए शामिल महत्त्वपूर्ण दस्तवेजो में आधार कार्ड की अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है। लगभग इसकी उपयोगिता हर क्षेत्र में है। सरकारी काम हो या फिर कोई निजी काम हर जगह इसकी ज़रूरत पडती है। यू कहे तो किसी भी काम के लिए आधार कार्ड का होना अति आवश्यक है।

अब सभी दस्तेवेजो को लगभग आधार से जोड़ा जा रहा है। इससे ऑनलाइन मिलने वाली सुविधाए सरल एवं सुगम हो जाती हो। कभी-कभी इसमे सुधार को लेकर हमारे मन में कई तरह की उलझने आती हो लेकिन भोपाल में इस तरह के अपडेट को लेकर सारी उलझने दूर कर दी गई है। अब अपडेट करना बिल्कुल आसान हो गया है।

इस तरीके से भी करा सकते है सुधार

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार आधार कार्ड में नाम और पता अपडेट करने का आसान एवं सरल तरीक़ा जारी किया गया है। वही जन्मतिथि को अपडेट करने के लिए किसी प्रथम वर्गीय अधिकारी (FIRST RANK OFFICER) से सत्यापन कराना होगा।

अगर आपको आधार कार्ड में नाम और पता बदलना हो और आपके पास कोई दस्तवेन न हो तब वैसे में आपको अपने क्षेत्रीय सरकारी कर्यालय के प्रथम वर्गीय अधिकारी, सांसद, विधायक या अपने पंचायत के प्रधान से सत्यापन कराना होगा। इस प्रकरण के पश्चात् आप अपना आधार अपडेटकरा सकते है।

इस विषय में जानकारी देते हुए (UIDAI) केन्द्र के प्रबंधक इबरार अहमद ने बताया कि जन्मतिथि में अपडेशन को लेकर आवेदक को सर्वप्रथम जारी किए गए फॉर्मेट में आवेदक का फोटो होना चाहिए उसके बाद अपने क्षेात्रिय सरकारी कार्यालय के प्रथम श्रेणी के अधिकारी का सील हस्ताक्षर होना ज़रूरी है। इस प्रक्रिया से गुजरने के पश्चात्‌ आवेदक का जन्मतिथि अपडेट हो जाएगा।

Aadhaar-Card-Update

अब असान सुविधाजनक आकार में होगा आधार कार्ड

आधार कार्ड को अब PVC कार्ड पर रिप्रिन्ट किया जा सकेगा इसकी जानकारी (UIDAI) के द्वारा ट्वीट करके दी गई। अब आप इसे अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड की तरह असानी से अपने वॉलेट में रख सकते है।

यह भी पढ़ें

Most Popular