HomeTravelऋषिकेश के इन चार छिपे स्थानों पर मिलता है स्वर्ग जैसा सुकून,...

ऋषिकेश के इन चार छिपे स्थानों पर मिलता है स्वर्ग जैसा सुकून, भीड़ से दूर स्थित हैं यह स्थान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Unexplored places near Rishikesh: जिसे भी घूमने का शौक है वह भारत भ्रमण के दौरान ऋषिकेश जरूर जाते हैं। ऋषिकेश ऐसे स्थान है जहाँ भीड़ भाड़ होने से ट्रैवलिंग का आनंद नहीं आ पाता है लेकिन यदि आप अपने ऋषिकेश के ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसे लोकेशंस पर जरूर घूमना चाहिए जहाँ ज्यादा भीड़ नहीं होती है यही कारण है कि इन स्थानों में जन्नत जैसा सुकून मिलता है।

जिस वक्त ऋषिकेश में प्राइम लोकेशन पर ज्यादा भीड़ होने के कारण लोग वहाँ जाना पसंद नहीं करते हैं उस वक्त ऋषिकेश के आसपास की इन छुपे हुए स्थान में घूमने का दुगना मजा हो जाता है आइए जानते हैं 4 स्थानों के बारे में-

कनाताल- यदि आप घूमने के लिए ऋषिकेश के नजदीक में शांत स्थान की तलाश कर रहे हैं तो आप कनाताल भ्रमण कर सकते हैं। कनाताल उत्तराखंड का एक बहुत ही खूबसूरत गाँव है। भीड़भाड़ से दूर यहाँ सुकून की अलग दुनिया बसती है। यहाँ पर आप कैपिंग, पैराग्लाडिंग और ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं।

Read Also: ये हैं भारत के टॉप 8 हिल स्टेशन, जहाँ छुट्टियाँ मनाने के लिए तरसते हैं लोग

डोडीताल- दोस्तों ऋषिकेश से केवल 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डोडिताल अपने खूबसूरत नजारों और ट्रैकिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है। यह स्थान शांत है और यही कारण है कि टूरिस्टों को बहुत पसंद आता है।

लंढौर- उत्तराखंड के ऋषिकेश से 94 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लंढौर देवदार और चीड़ के जंगलों से और ऊंचे पर्वतों से घिरा हुआ हिल स्टेशन है। यह एक छिपा हिल स्टेशन है जो की छुट्टियाँ बिताने के लिए काफी अच्छा स्थान है।

चकराता- उत्तराखंड स्थित चकराता बहुत ही प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है। इस स्थान को इसके ऐतिहासिक संस्कृति के लिए भी जाना जाता है। इस स्थान पर आपको भरपूर प्राकृतिक सुंदरता को देखने का अवसर मिलता है। चकराता ऋषिकेश से 135 किलोमीटर की दूरी पर है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular