Homeबिज़नेसGold Jewellery Test at Home: अपनी गोल्ड ज्वेलरी करें टेस्ट, इन टिप्स...

Gold Jewellery Test at Home: अपनी गोल्ड ज्वेलरी करें टेस्ट, इन टिप्स की मदद से जाने ज्वेलरी ओरिजनल है या नहीं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Jewellery Test at Home: सोने के गहने हम भारतीयों के जीवन का एक अहम हिस्सा हैं, शादी विवाह से लेकर के किसी भी शुभ मौके पर सोने के उपयोग काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन कई बार के गहने खरीदते समय व्यक्ति ठगी का शिकार बन जाता है। इसका कारण यह है कि अक्सर असली सोने के गहने और नकली सोने की गहनों में अंतर पता नहीं चल पाता है।

यदि आप भी सोने के गहने खरीदने वाले हैं और इस दुविधा में हैं कि असली नकली सोने के गहने की पहचान कैसे करें तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे टेस्ट के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप असली और नकली सोने का खुद ही पता लगा पाएंगे।

बता दें कि हमारे देश में बिना हॉल मार्किंग का सोना बेचना एक अपराध है लेकिन किसी भी कारण से यदि आप बिना हॉलमार्किंग सोने का गहना खरीद लेते हैं और वह नकली निकल जाता है तो आप टेस्ट के माध्यम से यह पता लगा पाएंगे कि सोना नकली है और आप किसी भी धोखे का शिकार होने से बच जाएंगे।

Read Also: अनंत अंबानी ने पहनी 18 करोड़ रुपए की महंगी घड़ी, पूरा बनने में लगे थे 1 लाख घंटे, जानें क्या है खासियत

ऐसे चेक करें हॉलमार्किंग

सोने की पहचान का सबसे आसान तरीका हॉल मार्किंग चेकिंग है हॉल मार्किंग को चेक करके आप सोने की शुद्धता आसानी से देख पाएंगे। हमेशा ही हॉलमार्क वाले सोने के गहने खरीदने चाहिए। सोने की खरीदारी करते समय असली हॉल मार्क देख कर के ही खरीदना चाहिए। असली सोने पर बीएसआई का त्रिकोण चिह्न बना होता है और इस पर सोने की प्योरिटी भी अंकित होती है।

इन टेस्ट के जरिए जांचे असली सोना – Gold Purity Check

1-असली सोने की जांच अपने घर में ही कर सकते हैं इसके लिए आपको एक बाल्टी पानी लेना हो और इसमें अपने सोने का गहना डाल देना होगा यदि आप का सोने का गहना पूरी तरीके से इस पानी में डूब जाता है तो यह इस बात की पहचान है कि सोना असली है लेकिन यदि बाल्टी में डाला गया है गहना डूबता नहीं है तो यह नकली सोने की पहचान है।

2-सिरके से भी असली और नकली सोने का पता लगाया जा सकता है इसके लिए आपको सोने के गहने पर सिरके की कुछ बूंदे डालनी होती है यदि सिरके की बूंद डालने पर सोने में कोई भी बदलाव नहीं आता है तो यह असली सोने की निशानी है। नकली सोने का रंग सिरके की बूंद पड़ते ही बदल जाता है।

3-असली सोने का टेस्ट करने के लिए आप मैग्नेट की सहायता भी ले सकते हैं जैसे ही नकली सोने के पास है मैग्नेट जाएगा तो नकली सोना उससे चिपक जाएगा यह नकली सोने की निशानी है। असली सोना मैग्नेट में नहीं चिपकता है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular