Homeटेक & ऑटोHonda कंपनी ने जारी की चेतावनी, बाइक में है आग लगने का...

Honda कंपनी ने जारी की चेतावनी, बाइक में है आग लगने का है डर, बचने के लिए करें यह काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda CB300R Bikes: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने कुछ ही दिन पहले ऐलान कर कहा कि वह अपनी Honda CB300R बाइक को वापस मंगवा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि Honda CB300R मोटरसाइकिल के 2,000 यूनिट्स को मंगाया गया है। इस मोटरसाइकिल में मौजूद इंजन के दाएँ क्रैंककेस कवर में मैन्युफैक्चरिंग से सम्बंधित कुछ दोष देखा गया है।

कंपनीज जिस मॉडल को मंगवा रही है, वह 2022 मॉडल की Honda CB300R मोटरसाइकिल है। बता दें कि इस मोटरसाइकिल में मौजूद इंजन की गर्मी से इसके सीलिंग प्लग के खिसकने के चांसेस अधिक हैं, जिससे उसका तेल भी छलक सकता है। आइए जानते हैं कंपनी द्वारा ऐलान किए गए पूरी जानकारी के बारे में।

फ्री सर्विसिंग की मिलेगी फैसिलिटी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, मोटरसाइकिल के गर्म पुर्जों पर जब तेल छलकती है तो इससे आग लगने के चांसेस बढ़ जाते हैं। जब यह टायर के संपर्क में आते हैं तो इसमें फिसलन बढ़ जाती है और गर्म तापमान के कारण वाहन में बैठे व्यक्ति को चोट लगने की भी गुंजाइश बढ़ सकती है।

Read Also: 1986 में केवल इतने रूपये में मिलती थी Bullet 350, वायरल हो गया 37 साल पुराना बिल

कंपनी ने बताया कि 15 अप्रैल 2023 से गाड़ी में मौजूद इन पुर्जों को बदलने का काम किया जाएगा, जिसे बिगविंग डीलर की मदद से किया जाएगा। इसके लिए किसी भी तरह की शुल्क नहीं ली जाएगी।

गाड़ी की वारंटी खत्म होने के बावजूद शुल्क नहीं भरना पड़ेगा। कंपनी की तरफ से यह भी जानकारी मिली है कि इसी सप्ताह शुक्रवार से फोन कॉल, ईमेल और संदेश की मदद से कंपनी कस्टमर्स को उनके बाइक के निरीक्षण के लिए जानकारी देगी।

9.7 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ मौजूद

जैसा कि यहाँ आपने जाना होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के ऐलान के बारे में, वहीं अब हम बात करने वाले हैं इस बाइक से सम्बंधित कुछ जरूरी स्पेसिफिकेशंस से सम्बंधित डिटेल। इंडियन मार्केट में इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.77 लाख रुपए है।

इस बाइक की मार्केट में 1 वेरिएंट मौजूद है, जिसमें आपको दो कलर ऑप्शन्स मिलते हैं। इसके इंजन की बात करें तो इस बाइक में 286cc इंजन की फैसिलिटी मौजूद है। यह 30.7 bhp की पावर और 27.5 Nm की टार्क पैदा करती है।

यह बाइक फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ मौजूद है। वहीं इस बाइक का वजन 146 किलो ग्राम है। वहीं अगर बात करें फ्यूल टैंक कैपेसिटी की तो इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.7 लीटर है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular