Cheapest Food in Delhi-NCR: देश की राजधानी दिल्ली में स्ट्रीट फूड से लेकर महंगे रेस्टोरेंट में अलग-अलग वैराइटी का भोजन मिलता है, जिसकी वजह से यहाँ के लोग काफी ज्यादा फूडी होते हैं। वहीं स्वादिष्ट खाना खाने के लिए अच्छे खासे पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं, जिसकी वजह से हर कोई इस तरह के भोजन का आनंद नहीं उठा सकता है।
लेकिन आज हम आपको साउथ दिल्ली में स्थित एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप सिर्फ 18 रुपए खर्च करके भरपेट स्वादिष्ट भोजन खा सकते हैं। यह एक स्ट्रीट साइड स्टॉल है, जिसे द फास्ट फूड सेंटर के नाम से जाना जाता है और यह स्टॉल एम्स हॉस्पिटल के ठीक बाहर लगा होता है।
18 रुपए जी भरकर खाओ खाना
द फास्ट फूड सेंटर को मंगला नामक महिला चलाती हैं, जबकि स्टॉल के असल मालिक का नाम चंद्रपाल सिंह है। इस स्टॉल पर 18 रुपए में भरपेट भोजन मिलता है, जिसमें 2 तरह की सब्जी, 2 पूड़ी, 1 कटौरी चावल और सलाद शामिल है। ऐसे में एम्स में इलाज करवाने आए मरीजों के परिजन इसी स्टॉल पर कम कीमत में स्वादिष्ट भोजन खाते हैं।
यह स्टॉल हफ्ते में सातों दिन खुला रहता है, जिसकी टाइमिंग सुबह साढ़े सात बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक है। द फास्ट फूड सेंटर में कॉलेज के छात्र और आसपास मौजूद दुकान पर काम करने वाले लोग 18 रुपए में भरपेट खाना खाते हैं, जो महंगाई के इस दौर में काफी बजट फ्रेंडली जगह है।
Read Also: 35 लोगों वाले इस गांव में होती है सबसे पहले सुबह, 4 बजे ही लोग कर लेते हैं डिनर