Homeटेक & ऑटोएक दीवार पर न लगाएं AC और Smart TV, वरना हो सकता...

एक दीवार पर न लगाएं AC और Smart TV, वरना हो सकता है भारी नुकसान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tech tips: भारत में गर्मी के प्रचंड कहर से बचने के लिए कई लोग अपने घर में AC लगवाते हैं, जिसके लिए बाज़ार में Window और Split AC का विकल्प मौजूद होता है। ऐसे में ज्यादातर लोग लिविंग रूम में AC लगाना पसंद करते हैं, जहाँ परिवार के सभी लोग एक साथ बैठकर बातचीत करते हैं या फिर टीवी देखते हैं।

ऐसे में अगर आपका TV और AC एक ही जगह पर लगा हुआ है, तो यह दोनों इलेक्ट्रिक आइटम्स के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। दरअसल TV काफी ज्यादा हीट जनरेट करता है, जबकि AC कूलिंग का काम करता है। इस वजह से दोनों डिवाइस के बीच उचित दूरी होना बेहद जरूरी है, वरना दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।

AC और RV के बीच रखें दूरी

अगर आपके कमरे या लिविंग रूम में एक दीवार पर Split AC लगा हुआ है, तो उसी दीवार पर टीवी इंस्टॉल करने से परहेज करना चाहिए। अगर यह दोनों डिवाइस एक साथ एक ही दीवार पर इंस्टॉल होंगे, तो टीवी की हीट सीधा एसी के संपर्क में आने लगेगी।

इसकी वजह से AC का बाहरी और अंदरूनी हिस्सा हीट की वजह से डैमेज हो सकता है, जिसका सीधा असर उसकी कार्य क्षमता पर पड़ेगा। ऐसे में AC कम कूलिंग कर सकता है या फिर उसका कंप्रेसर बैठ जाएगा, जिसकी वजह से आपको AC रिपेयर करवाने में अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

इसी प्रकार बरसात के मौसम में AC की मेंटेनेंस का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि इस दौरान कमरे के अंदर काफी नमी हो जाती है। ऐसे में AC के फिल्टर को हफ्ते में कम से कम 2 बार साफ करना चाहिए, जबकि बारिश के मौसम में AC को ड्राई मोड पर चलाना ठीक रहता है।

Read Also: बारिश की टेंशन हुई खत्म, जेब में रखकर घूम सकते हैं पूरा शहर, हू-ब-हू केले की तरह दिखता है ये शानदार छाता

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular