HomeIndia35 लोगों वाले इस गांव में होती है सबसे पहले सुबह, 4...

35 लोगों वाले इस गांव में होती है सबसे पहले सुबह, 4 बजे ही लोग कर लेते हैं डिनर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

First Sunrise In India: प्राकृतिक ने इस तरह अपनी बाहें अलग-अलग रूप में फैलाई हैं कि जब अपनी आंखों से आप दीदार करते हैं तो यह हमारे दिल को सुकून पहुंचाता है. अगर आप भी प्रकृति की सुंदरता को देखना चाहते हैं तो आप अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के इस जगह पर सूरज की किरणों का अनुभव कर सकते हैं, जो देश के बाकी हिस्से से पहले पहुंचती है. यहां सूर्योदय देखने के लिए अलग-अलग हिस्से से लोग पहुंचते हैं और यह नजारा बेहद ही मनभावन होता है.

अरुणाचल प्रदेश में पड़ती है सूरज की पहली किरण

आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा कि अरुणाचल प्रदेश जहां सूर्य की किरने सबसे पहले इस की भूमि पर पड़ती है. वहां पर डोंग वैली (Dong Valley) नाम का एक स्थान है जो भारत का पहला गांव भी कहा जाता है. सूर्य की किरने अरुणाचल प्रदेश के इस गांव की धरती पर सबसे पहले आती है.

भारत चीन और म्यांमार के त्रि जंक्शन पर यह स्थित है. यहां सुबह 3:00 बजे ही सूरज की किरने दिखाई देने लगती है और चमक लगभग सुबह जैसी ही होती है. अप्रैल और अक्टूबर के बीच का महीना यहां जाने के लिए सबसे सही माना जाता है. जब दुनिया के आधे से ज्यादा सुबह 3:00 बजे गहरी नींद में होते हैं तो वहीं इस गांव पर सूरज की पहली किरणें पड़ती है.

Read Also: मानसून में मजे ले मध्य प्रदेश के इन हिल स्टेशन का, मसूरी-नैनीताल भूल जायेंगे

लोग 4:00 बजे कर लेते हैं डीनर

अरुणाचल प्रदेश के इस गांव में दिन का प्रकाश लगभग 12 घंटे का होता है जब देश के अन्य हिस्सों में लोग शाम 4:00 बजे चाय की तैयारी करते हैं तो यहां पर लोग रात का खाना पकाने और सोने की तैयारी में व्यस्त रहते हैं. इस गांव की आबादी मुश्किल से 35 व्यक्तियों की है.

साल 1999 तक यह माना जाता था की भारत में सूरज की पहली किरण अंडमान में स्थित कत्चल द्वीप पर पड़ती हैं. लेकिन फिर डोंग गांव (Dong Valley) प्रकाश में आया और पता चला की भारत में सूरज की पहली किरण अंडमान नहीं बल्कि अरुणाचल में पड़ती है.

Read Also: अपने पार्टनर के साथ जुलाई महीने में इन खूबसूरत जगहों की कर सकते हैं सैर

यह भी पढ़ें

Most Popular