Delhi Rains Today : दिल्ली के लोगों को अभी बाढ़ से राहत ही मिली थी कि फिर से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने के आसार नज़र आ रहे। आज (बुधवार) 26 July सुबह से ही दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर (Delhi NCR) के इलाकों में धुआंधार बारिश हो रही है। परिणामस्वरूप दिल्ली का हाल:-
नोएडा के सभी स्कूलों में छुट्टी
नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के तमाम इलाकों में बारिश के कारण भारी जलजमाव हो रहा है। इसलिए नोएडा में जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। आज 26 जुलाई को तेज बारिश की वजह से छुट्टी घोषित किया गया है, नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।
#WATCH | UP: Noida wakes up to rain lashing parts of the city
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2023
(Visuals from Noida Sector 20) pic.twitter.com/MMBJ7ExuAa
Read Also: सरकारी कर्मचारी को सरकार से मुफ्त में मिलेगा 1.3 लाख तक का लैपटॉप और फोन, निजी इस्तेमाल भी कर सकेंगे
तुगलकाबाद इलाके में बस स्टैंड पर जलभराव
दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके की मुख्य सड़क पर बस स्टैंड पर भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है, जिससे बस पकड़ने पहुंचे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, तुगलकाबाद इलाके के सर्वोदय स्कूल में भी पानी भर गया है।
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में जाम
लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो रहा। रास्तों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है, जिससे कई इलाकों में जाम भी लगा हुआ है। गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में सड़कों पर जलजमाव में गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो रहा है।
Read Also: साढ़े पांच लाख रुपए की ये कार बनी टॉप सेलिंग कार, क्रेटा और नेक्सॉन सब छूट गए पीछे
बाढ़ का खतरा बढ़ने की आशंका
राजधानी में अभी तक बारिश बंद नहीं हुई है और अगले कुछ घंटों तक दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 28 जुलाई तक तेज बारिश जारी रह सकती है। ऐसे में फिर से जलजमाव का खतरा बढ़ सकता है।
यमुना नदी के जलस्तर के बढ़ने से दुबारा बाढ़ का खतरा बना रहेगा। नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले ही बाढ़ का पानी बह रहा है। इस स्थिति में, भविष्य में होने वाली भारी बारिश दिल्लीवासियों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
IMD के अनुसार, दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, मॉडल टाउन, करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम और इनके आस-पास के क्षेत्रों में कुछ घंटों में गरज के साथ थोड़ी तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
इसी तरह, दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, और दादरी में भी बादल बरसने की अपेक्षा है।
Read Also: Shardiya Navratri 2023 : कब से शुरू हो रही नवरात्रि, जानें तारीख़ व कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त