Homeटेक & ऑटोसाढ़े पांच लाख रुपए की ये कार बनी टॉप सेलिंग कार, क्रेटा...

साढ़े पांच लाख रुपए की ये कार बनी टॉप सेलिंग कार, क्रेटा और नेक्सॉन सब छूट गए पीछे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट हैचबैक (Hatchback) कार है, जो भारतीय गाड़ी निर्माता मारुति सुजुकी द्वारा विकसित की गई है। भारतीय बाजार में यह इतनी प्रचलित व लोकप्रिय है कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया है।

सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी Maruti Wagonr

रिपोर्ट के अनुसार, जून 2023 में, मारुति सुजुकी की फैमिली हैचबैक वैगनआर (WagonR), ने सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। इस महीने में इसे 17,481 ग्राहकों ने खरीदा है। हालांकि, यह आंकड़ा पिछले वर्ष के जून 2022 की बिक्री से 9 फीसदी कम है, तब इसे 19,190 ग्राहकों ने खरीदा था।

होंडा जल्द लेकर आ रही है 160cc की दमदार बाइक, Apache-Pulsar की अभी से बढ़ने लगी है टेंशन

लुढ़क कर निचले पायदान पर गई Wagonr ने वापस हासिल किया अपना स्थान

कुछ समय पहले तक मारुति सुजुकी वैगनआर एक टॉप सेलिंग कार थी। लेकिन बाद में स्विफ्ट और बलेनो जैसी हैचबैक कारों को ज्यादा पसंद किया जाने लगा। अभी कुछ समय तक बलेनो ने टॉप सेलिंग की पदवी पर कब्जा कर लिया था। वर्तमान में, वैगनआर ने वापसी करते हुए पिछले महीने जून में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर दुबारा से अपना स्थान प्राप्त कर लिया है।

Maruti Wagonr की कीमत

भारतीय बाज़ार में मारुति सुजुकी वैगनआर के LXI, VXI, ZXI और ZXI+ जैसे 4 ट्रिम लेवल में कुल 11 वेरिएंट्स हैं। 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और सीएनजी मॉडल भी उपलब्ध हैं। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपए है। इसके टॉप रेटेड वेरिएंट की कीमत 7.42 लाख रुपयों तक जाती है।

Hero Karizma XMR 210 : Karizma को नए अवतार में लॉन्च करेगी हीरो मोटोकॉर्प, टीजर ने मार्केट में मचाया तहलका

Honda Monkey : होंडा ने लॉन्च की दमदार मंकी बाइक, लुक और माइलेज के मामले में सभी मॉडल्स की बाप

1 लाख के अंदर मिलने वाले ये 4 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत

13 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ लॉन्च होगी नई Bullet 350, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular