Budget Friendly Ashram In Rishikesh: ऋषिकेश की गिनती उत्तराखंड के सबसे प्रचलित पर्यटन स्थलों में की जाती है, जहाँ मार्च से अक्टूबर महीने के बीच काफी ज्यादा संख्या में पर्यटक घूमने और रिवर राफ्टिंग करने के लिए आते हैं। ऐसे में इस दौरान ऋषिकेश में होटल तलाश करना काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि एक कमरे के लिए ग्राहकों को काफी ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं।
वहीं अगर आप परिवार के साथ जाते हैं या फिर डबल बेड और एसी रूम की मांग करते हैं, तो उस स्थिति में कमरा ढूँढना बेहद कठिन हो जाता है। लेकिन आज हम आपको ऋषिकेश में मौजूद कुछ ऐसे आश्रमों के बारे बताने जा रहे हैं, जहाँ आप 300 रुपए की कीमत पर कमरा बुक कर सकते हैं।
परमार्थ निकेतन आश्रम
ऋषिकेश में राम झूले के पास गंगा किनारे स्थिति परमार्थ आश्रम ठहरने के लिए बहुत अच्छी जगह है, जहाँ आपको कम बजट में अच्छे रूम मिल जाएंगे। इस आश्रम में कमरा बुक करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है, वहीं आप फोन के जरिए अपनी ट्रिप से कुछ दिन पहले रूम की बुकिंग करवा सकते हैं।
Read Also: ऋषिकेश के इन चार छिपे स्थानों पर मिलता है स्वर्ग जैसा सुकून, भीड़ से दूर स्थित हैं यह स्थान
इस आश्रम में आप गंगा किनारे योग भी कर सकते हैं, जबकि यहाँ संतुलित भोजन के साथ शांत माहौल में सुखद नींद का आनंद उठाया जा सकता है। परमार्थ निकेतन आश्रम में एक दिन ठहरने के लिए 350 रुपए किराया देना पड़ता है, जो महंगे होटलों के मुकाबले काफी कम है।
ओम्कारनंद आश्रम
यह आश्रम भी राम झूले के पास ही स्थित है, जहाँ कमरों की बुकिंग के लिए आश्रम स्टॉफ से पहले बात करनी पड़ती है। ओम्कारनंद आश्रम की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं, जहाँ अलग-अलग रुम्स के ऑप्शन मिल जाते हैं जिनका किराया 350 से 500 रुपए प्रति दिन के हिसाब से होता है।
लॉज में बुक करें कमरे
ऋषिकेश में बाज़ार की भीड़भाड़ से दूर कुछ सस्ते लॉज और होटल के विकल्प भी मिलते हैं, जहाँ आप एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं। इस तरह के लॉज में 500 से 800 रुपए की रेंज में बेहतरीन कमरे मिल जाते हैं, हालांकि यह मैन मार्केट से थोड़ी-सी दूरी पर स्थिति होते हैं।