HomeTravelPlace to Visit in April: अप्रैल में घूमने के लिए परफेक्ट हैं...

Place to Visit in April: अप्रैल में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये 5 टूरिस्ट प्लेस, बना सकते हैं ट्रैवल प्लान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Travel in April 2023: भारत में साल दर साल पर्यटन के क्षेत्र में काफी इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप भी वीकेंड या समर वैकेशन के दौरान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो देश के सबसे खूबसूरत स्थानों की सैर करना बिल्कुल न भूलें।

इन जगहों पर आपको प्रकृति के बेहतरीन नजारे देखने को मिलेंगे, जबकि एडवेंचर का शौक रखने वाले लोगों के लिए ढेर सारी एक्टिविटीज़ भी होती हैं। इसके अलावा आप ट्रैकिंग, घुड़सवारी और शॉपिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं, जबकि पारंपरिक भोजन और पहनावे का अपना अलग ही एक्सपीरियंस होता है।

पहलगाम (Pahalgam)

इस लिस्ट में पहला नाम पहलगाम का आता है, जो जम्मू कश्मीर में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत-सा हिल स्टेशन है। इस जगह पर आप ट्रैकिंग के अलावा सारन हिल्स, अवंतीपुर मंदिर, पहलगाम गोल्फ कोर्स और कोल्होई ग्लेशियर देख सकते हैं, जबकि यहाँ विभिन्न झीलें और वादियों का आकर्षक नजारा आपके ट्रिप को यादगार बना देगा।

Read Also: ऋषिकेश के इन चार छिपे स्थानों पर मिलता है स्वर्ग जैसा सुकून, भीड़ से दूर स्थित हैं यह स्थान

मनाली (Manali)

हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली गर्मी के मौसम में घूमने के लिए एक परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट है, जहाँ साल भर पर्यटकों का मेला लगा रहता है। इस हिल स्टेशन में आप ठंडी जलवायु के साथ ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील, झरने और हिडिंबा देवी मंदिर में सैर का आनंद उठा सकते हैं, जहाँ यहाँ कई प्रकार की एडवेंचर्स एक्टिविटीज़ भी होती हैं।

शिमला (Shimla)

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला न सिर्फ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है, बल्कि यहाँ पहुँचने के बाद आपको अद्भुत शांति व सुकून का एहसास होगा। इस जगह पर आप द रिज शिमला, मॉल रोड, जाखू हिल और विभिन्न मंदिरों की यात्रा कर सकते हैं, जबकि यहाँ के बाज़ार में खाने के शौकीन लोगों के लिए अलग-अलग ऑप्शन मौजूद होते हैं।

नैनीताल (Nainital)

उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में आने वाला नैनीताल एक बहुत ही प्यार और छोटा-सा हिल स्टेशन है, जहाँ नैनी झील, नैना देवी मंदिर और मॉल रोड का आकर्षक नजारा आपके वेकेशन में चार चांद लगा देगा। आप यहाँ स्नो व्यू प्वाइंट तक ट्रैकिंग कर सकते हैं, जबकि नैनी झील में नाव चलाने का आनंद उठा सकते हैं।

गंगटोक (Gangtok)

सिक्किम में स्थित गंगटोक के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, लेकिन यह हरी भरी पहाड़ियों के बीच बसा हुआ एक छोटा-सा हिल स्टेशन है। यहाँ आप नाथु ला पास, ताशी व्यू प्वाइंट, एमजी रोड और हनुमान टोक में घूमने का आनंद उठा सकते हैं, जबकि यहाँ रेशी हॉट स्प्रिंग्स और खाने पीने की पारंपरिक चीजें काफी ज्यादा मशहूर हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular