Best hill stations to visit in June : भारत में मई और जून का महीना बहुत ही जबरदस्त गर्मी भरा होता है, जहां दिन के समय ही नहीं बल्कि रात के टाइम भी तापमान काफी ज्यादा होता है। ऐसे में गर्मी से कुछ पल की राहत पाने के लिए लोग हिल स्टेशन पर छुट्टियां बिताने चले जाते हैं, जहां तापमान काफी ठंडा रहता है।
ऐसे में अगर आप भी जून के महीने में घूमने फिरने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ नई जगहों को एक्सपोर करना चाहिए। इन जगहों पर सामान्य हिल स्टेशनों के मुकाबले काफी कम भीड़भाड़ होती है, जहां आप ठंडी जलवायु के साथ साथ प्राकृतिक नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं। इसे भी पढ़ें – दिल्ली के पास स्थित खूबसूरत ‘मोरनी हिल्स’ हैं घूमने का शानदार डेस्टिनेशन, भूल जायेंगे उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़
दूधपथरी (Doodhpathri)
#Doodhpathri Budgam 🍁
— Pragaash (@PragaashArt) May 26, 2022
its calling everyone to visit atleast once in life.#AaoKashmir to #NayaKashmir ❤ pic.twitter.com/YKaiININqg
अगर आप भीड़भाड़ से दूर शांत वादियों के बीच छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो कश्मीर घाटी में स्थित दूथपथरी आपके लिए एक बेहतरीन जगह साबित हो सकता है। यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो प्राकृतिक सुंदरता, पहाड़ियों और झीलों से भरा हुआ है।
इस जगह तक पहुंचने के लिए आपको श्रीनगर से टैक्सी बुक करनी होगी, जहां से 42 किलोमीटर की दूरी पर दूधपथरी स्थित है। यहां आपको कई खूबसूरत नदियां, पहाड़ी श्रृंखलाओं के साथ साथ हरियाली देखने को मिलेगी, जबकि यहां की ठंडी जलवायु आपको गर्मी से राहत दिलाने का काम करेगी। इसे भी पढ़ें – ये है भारत के सबसे ठंडे हिल स्टेशन, जहां गर्मी के मौसम में भी दिख जाती है बर्फ
बिनसर (Binsar)
Summer is here and it's the time to travel to the #hills. Check out Binsar Valley Resort by @clubmahindra I had a great time here https://t.co/7Si5WHxLmR #MyTravelDiary #ttot #travel #Uttarakhand #photography #Binsar pic.twitter.com/GQpK6fjugx
— Parnashree Devi ✈️ (@parnashree19) April 22, 2018
उत्तराखंड में स्थित बिनसर एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। अगर आप लंबी यात्रा नहीं करना चाहते हैं, तो बिनसर में आप वीकेंड ट्रिप आराम से प्लान कर सकते हैं। इस जगह पर आप वाइल्ड लाइफ का आनंद उठा सकते हैं, जबकि घने जंगलों के बीच स्थित मंदिर और झरने आपकी ट्रिप में चार चांद लगा देंगे।
केरल (Kerala)
There's a reason why Kerala is known as "God's Own Country"#beinspired #Travel #india #incredibleindia #keralatourism #godsowncountry #kerala #southindia #distantfrontiers #travelnow #travelindia2022 #placesinindia #exploreindia pic.twitter.com/4khkq7d0UD
— Distant Frontiers (@distantfrontier) May 31, 2022
केरल एक ऐसा राज्य है, जहां आप पहाड़ों से लेकर समुद्र तक दो अलग अलग जगहों पर घूमने का आनंद उठा सकते हैं। यहां स्थित हरे भरे पहाड़ और खूबसूरत नजारे आपकी आंखों को सुकून पहुंचाने का काम करेंगे, जबकि समुद्र किनारों पर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
केरल परिवार के साथ घूमने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है, जहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ मंदिर, म्यूजियम और शहरों की रौनक देखने को मिलती है। ऐसे में अगर आप पहाड़ों पर जाने के बजाय केरल की तरफ घूमने के लिए जाते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस साबित होगा। इसे भी पढ़ें – किसी भारतीय ने नहीं बल्कि अंग्रेजों ने बसाए थे ये हिल स्टेशन, वजह जानकर आ जाएगा गुस्सा या कह देंगे धन्यवाद
पटनीटॉप (Patnitop)
Patnitop in summers!#JKTourism #travel #adventure #vacation #holiday #Jammu #Kashmir pic.twitter.com/Hia4o1QBLW
— Jammu & Kashmir Tourism (@JandKTourism) March 24, 2018
कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित पटनीटॉप एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आपको जून के महीने में ठंडक भरे मौसम का एहसास होगा। इस जगह पर आपको देवदार के घने जंगल, ऊंचे ऊंचे पहाड़, नदियों और झीलों का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा, जबकि यहां स्थित रिजॉर्ट और होटल आपको लग्जरी छुट्टियों का एहसास दिलाने का काम करेंगे।
पटनीटॉप का इतिहास भी काफी पुराना है, जहां आप शांत माहौल के साथ साथ ट्रेंकिंग का लुफ्त भी उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां घुड़सवारी भी की जाती है, जबकि घास के हरे भरे मैदान आपको फिल्मों के खूबसूरत दृश्य याद दिलाने का काम करेंगे।
तो जून के महीने में आप इन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं, जहां की ठंडी जलवायु और प्राकृतिक नजारे आपके ट्रिप में चार चांद लगा देंगे। इन जगहों के अलावा आप हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में स्थित छोटे छोटे हिल स्टेशनों का भी रूख कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – 3 दिन के ट्रिप में घूमे पूरा ऋषिकेश, पहाड़ों और झरनों का अद्भुत नजारा जीत लेगा आपका दिल