HomeTravelदिल्ली के पास स्थित खूबसूरत 'मोरनी हिल्स' हैं घूमने का शानदार डेस्टिनेशन,...

दिल्ली के पास स्थित खूबसूरत ‘मोरनी हिल्स’ हैं घूमने का शानदार डेस्टिनेशन, भूल जायेंगे उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Places To Visit In Morni Hills : गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacation) शुरू हो गई हैं और लोग इन छुट्टियों को एन्जॉय करने के लिए अलग-अलग जगहों पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं। पर जब भी कहीं घूमने जाना हो, तो सबसे पहले मन में यही प्रश्न आता है कि कहां जाएं? कई बार तो हमारे आसपास ही बहुत ही खूबसूरत जगहें उपस्थित होती हैं, लेकिन हमें उनके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं होती है। अगर ज्यादा दूर जाए बिना ही घूमने के लिए सुंदर डेस्टिनेशन मिल जाए तो कौन नहीं जाना चाहेगा…?

आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप दिल्ली में अथवा दिल्ली के आसपास रहा करते हैं या फिर उस तरफ वीकेंड पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो, बता दें कि हरियाणा में मौजूद ‘मोरनी हिल्स’ (Morni Hills) आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। मोरनी हिल्स चंडीगढ़ के पास हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर घूमने जाने की प्लानिंग आपको ज़रूर करनी चाहिए।

यह हिल स्टेशन करीब 1200 मीटर तक की ऊंचाई पर स्थित है। यहाँ ना सिर्फ आपको प्राकृतिक सौंदर्य और अच्छी घूमने की जगह मिलेंगी, बल्कि यहां आप अत्यंत अनोखे व मनमोहक नज़ारे भी देख पाएंगे, जो अन्य कहीं दुर्लभता से देखने को मिलते हैं।तो दोस्तों, अब आपको मोरनी हिल्स के बारे में और जानकारी देते हुए बताते हैं की इसके पास और कौनसे विज़िटिंग प्लेस हैं… Best Places To Visit In Morni Hills

टिक्कर ताल | Tikkar Taal, Morni Hills

Tikkar Taal, Morni Hills

मोरनी हिल्स घूमने जा रहे हैं तो जान लीजिए कि वहां स्थित टिक्कर ताल एक अत्यंत खूबसूरत जगह है हम यह भी कह सकते हैं कि टिक्कर ताल मोरनी हिल्स के बेहतरीन विजिटिंग प्लेसेस में से एक माना जाता है। इसकी खासियत यह है कि इस ताल में दो सुंदर झीलें हैं, जो पर्यटकों को खासा आकर्षित करती हैं। इन झीलों की वजह से टिक्कर ताल काफी फेमस है।

यहां आप पैसे देकर इन झीलों में बोट राइड इत्यादि फन एक्टिविटीज का मज़ा भी ले सकते हैं। इस हरे भरे ताल में प्राकृतिक छटा व शांत वातावरण के बीच आप अपने पार्टनर के साथ यादगार पल गुज़ार सकते हैं। यह स्थान पिनकिन के लिए भी काफी फेमस है। इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़ से महज 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ये शानदार हिल स्टेशन, फैमिली और पार्टनर के साथ बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम

एडवेंचर पार्क | Adventure Park, Morni Hills

Adventure Park, Morni Hills

मोरनी हिल्स में घूमने की एक और बेस्ट प्लेस है यहां का एडवेंचर पार्क। इस पार्क में कैफेटेरिया और ट्री हाउस भी हैं। यहां आप कैफे में कॉफ़ी की चुस्कियों और टेस्टी स्नेक्स का आनंद लेने के साथ बहुत सी एडवेंचरस एक्टिविटीज जैसे की बोट राइडिंग, बर्मा पुल, ट्रेकिंग, रस्सी चढ़ाई,, रैपेलिंग व रॉक-क्लाइम्बिंग का मज़ा भी ले पाएंगे। इस जगह पर आप अपने पार्टनर या पूरी फैमली के साथ जाकर एंज्वॉय कर सकते हैं।

मोरनी फोर्ट | Morni Fort

Morni Fort

यदि आपको ऐतिहासिक स्थानों पर विजिट करना पसंद है तो, यहां स्थित मोरनी फोर्ट आपको अवश्य देखना चाहिए। मोरनी फोर्ट नामक यह किला खूबसूरत पहाड़ियों पर स्थित है, इसलिए यहां से आपको आसपास के मनमोहक दृश्य भी देखने को मिलेंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि हरियाणा पर्यटन विभाग इस फोर्ट को एक लक्ज़री होटल में परिवर्तित करेगी, जिसके लिए अभी प्लानिंग चल रही है। इसे भी पढ़ें – मई के महीने में परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहतरीन हैं ये 10 हिल स्टेशन, आज की बुक करवा लें टिकट

गुरुद्वारा नाडा साहिब | Gurudwara10th Paatshahi Nada Sahib

Gurudwara10th Paatshahi Nada Sahib

मोरनी हिल्स घूमने जा रहे हों तो हरियाणा के पास, पंचकूला में स्थित गुरुद्वारा नाडा साहिब के दर्शन भी अवश्य कीजिए। यह गुरुद्वारा शिवालिक की तलहटी में घग्गर नदी के किनारे पर पंचकूला में है। यह गुरुद्वारा सिखों का अत्यंत पवित्र धार्मिक स्थल है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु आया करते हैं। इस गुरुद्वारे का सुरम्य और शान्त वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करता है। ऐसी मान्यता है कि एक समय इस गुरुद्वारे में गुरू गोबिंद सिंह जी भी ठहरे थे।

तो दोस्तों, दिल्ली या उसके आसपास घूमने जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो ‘मोरनी हिल्स’ जाना मत भूलियेगा। Best Places To Visit In Morni Hills

इसे भी पढ़ें – गर्मी की छुट्टियों के लिए प्लान कर रहे हैं ट्रिप, तो इन 10 बजट फ्रेंडली हिल स्टेशनों को लिस्ट में जरूर करें शामिल

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular