Hill Station Near Greater Noida: गर्मी आते ही भारत में हिल स्टेशनों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है। लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर समर वेकेशन के नाम पर पहाड़ों का और हिली एरिया का रुका बनाते हैं। ऐसे में अगर आप ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो आप यहाँ से कुछ ही घंटे की दूरी पर मौजूद इस हिल स्टेशन पर जा सकते हैं।
ये हिल स्टेशन ना सिर्फ अपने आप में काफी खूबसूरत जगह है बल्कि गर्मियों की छुट्टियों की मैं बच्चों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। तो देर किस बात की जल्दी से कर दीजिए बैकपैक क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं ग्रेटर नोएडा के आसपास मौजूद हिल स्टेशन के बारे में।
लैंसडाउन (Lansdowne)
ग्रेटर नोएडा से 6 घंटे की दूरी पर मौजूद यह जगह अपने आप में ही काफी ज्यादा सुंदर है। उत्तराखंड का रेलवे स्टेशन बच्चों के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए परफेक्ट जगह है जहाँ बच्चों के साथ मिलकर एक नहीं बल्कि कई सारी एक्टिविटी कर सकते हैं।
नदी के किनारे कैंपिंग करना पहाड़ों के रंगीन बाजारों को देखना। क्लब जंपिंग फॉक्स फ्लाइंग ऑन नेचर वॉक का भी मजा आप यहाँ पर आने के बाद लूट सकते हैं। इस जगह तक आने के लिए आप अपनी गाड़ी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नैनीताल (Nainital)
ग्रेटर नोएडा से नैनीताल 6 से 7 घंटे के अंदर ही पहुँच सकते हैं। ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए तो इसे वीकेंड स्टॉप भी कहा जाता है। नैनीताल में एक नहीं बल्कि कई सारी ऐसी घूमने लायक जगह मौजूद है। जहाँ पर अपने बच्चों के साथ आसानी से घूम सकते हैं यहाँ पर आप नैनी झील में बोटिंग कर सकते हैं।
इसके अलावा नैनीताल में पांच से सात ऐसे पॉइंट है जहाँ पर आप वहाँ का लोकल कैब के जरिए भी इन्हें घूम सकते है। पहाड़ों के बीच बसे इस शहर में मॉल रोड शाम के समय बेहद खूबसूरत दिखाई देता है जहाँ आप थोड़ी बहुत खरीदारी भी कर सकते हैं।
Read Also: शिमला-मनाली नहीं, इस बार गर्मी की छुट्टियों में घूम आइये साउथ इंडिया के ये बेस्ट हिल स्टेशन
सातताल (Sattal)
यह जगह ग्रेटर नोएडा से महज तकरीबन 6 से 7 घंटे की दूरी पर ही मौजूद है। अगर आप पहाड़ों को बेहद नजदीक और बादलों को बिल्कुल अपने सिर के ऊपर देखना चाहते हैं तो आप इस जगह को घूम सकते हैं। तपती हुई गर्मी से राहत पाने के लिए यह जगह ठंडी और शांत है। बादलों की धुंध देखने में न सिर्फ बेहद प्यारी लगती है बल्कि आंखों को भी एक अजीब-सा सुकून देती है। अगर आप प्राकृतिक प्रेमी है तो यह जगह आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।