HomeTravelशिमला- नैनीताल-मसूरी घूम-घूमकर हो गए है बोर तो करें उत्तराखंड के इन...

शिमला- नैनीताल-मसूरी घूम-घूमकर हो गए है बोर तो करें उत्तराखंड के इन 3 ठंडे हिल स्टशनों की सैर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम सभी में से ज्यादातर लोग जब भी हिल स्टेशन या पहाड़ों पर घूमने का प्लान बनाते हैं तो हमारे दिमाग में कुछ गिनी चुनी जगहों के नाम ही आते हैं। जैसे शिमला, मनाली, नैनीताल लेकिन गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यहाँ पर काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। जिसकी वजह से ना तो हम सुकून से धूम पाते हैं और ना ही हमें शांति का अनुभव हो पाता है।

अगर आप भी भागदौड़ वाली जिंदगी को ब्रेक दे करके कहीं सुकून भरी जगह को घूमना चाहते हैं। तो आज हम आपको उत्तराखंड की ऐसी तीन जगहों के बारे में बताने वाले हैं।

नेलांग घाटी (Nelong Valley)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित नेलांग घाटी अपनी खूबसूरती के लिए काफी ज्यादा फेमस है। बता दें कि यह घाटी समुद्र तट से लगभग 11000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। इसी वजह से आप यहाँ पर ऊंचे-ऊंचे बर्फ वाले पहाड़ों को भी आसानी से देख सकते हैं और यहाँ के वातावरण में मौजूद शांति भी मन को काफी सुकून देती है। अगर आप दिल्ली से यहाँ आने का प्लान बना रहे हैं।

बस के माध्यम से देहरादून पहुँचने में महज 6 घंटे लगते हैं। फिर आप भैरव घाटी के लिए वहाँ पर मौजूद लोकल कैब से भैरव घाटी जा सकते हैं। भैरव घाटी के बाद ही पंजीकृत प्रदाताओं और वन विभागों के माध्यम से आपको यहाँ जाने की परमिशन मिल जाएगी।

Read Also: समर वेकेशन में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये 5 देश, बजट पर भी नहीं पड़ेगा ज्यादा असर

काकड़ीघाट (Kakdighat)

काकड़ीघाट में आपको न सिर्फ बर्फ से ढके हुए पहाड़ देखने को मिलेंगे बल्कि यह जगह नीम करोली बाबा के आश्रम के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है। यहाँ पर हर साल लाखों करोड़ों की तादाद में सैलानी बाबा के आश्रम में दर्शन करने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं यह जगह अपनी शांति के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है क्योंकि यहाँ पर एक बार स्वामी विवेकानंद जी भी अपना ध्यान करने के लिए आए थे।

Read Also: नोएडा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हैं ये 5 हिल स्टेशन, समर वेकेशन के लिए परफेक्ट प्लेस

लोहाघाट (Lohaghat)

लोहाघाट उत्तराखंड के चंपावत जिले में मौजूद है इस जगह का नाम यहाँ पर मौजूद लोहावती नदी के नाम पर रखा गया है। इस जगह को इसकी अपार खूबसूरती के साथ-साथ यहाँ की कई सारे भव्य मंदिरों के लिए भी जाना जाता है। जो इस पूरे पहाड़ी शहर में फैले हुए हैं। आप इस जगह को बहुत ही आसानी से अपने परिवार अपनी गाड़ी से घूम सकते हैं।

हालांकि यहाँ की सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ आपको ज्यादा भीड़ भाड़ भी घूम देखने को नहीं मिलेगी। ऐसे में अगर आप किसी शांत जगह की तलाश कर रहे है यह जगह काफी बेस्ट ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular