HomeमनोरंजनDoctor G Review : डॉक्टर की भूमिका में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना,...

Doctor G Review : डॉक्टर की भूमिका में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, जानें कैसी है फिल्म की कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ayushmann Khurrana Movie Doctor G Review : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए आम लोगों को कोई न कोई संदेश जरूर देते हैं, जिसकी वजह से इनकी फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। आयुष्मान खुराना अपने कैरेक्टर के साथ भी हमेशा नए-नए एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते हैं, इसलिए उनकी हर फिल्म अलग होती है।

ऐसे में इन दिनों आयुष्मान खुराना अपनी नई फिल्म डॉक्टर जी लेकर खूब सुर्खियाँ बटौर रहे हैं, जिसमें वह एक Gynecologist यानी स्त्री विशेषज्ञ डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। आमतौर पर Gynecologist एक महिला होती है, ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर एक पुरुष महिलाओं का निजी इलाज कैसे कर सकता है।

Ayushmann Khurrana

महिलाओं के डॉक्टर बने आयुष्मान खुराना

इस सवाल का जवाब आपको डॉक्टर जी फिल्म में मिलेगा, जो 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के अलावा रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), शेफाली शाह (Shefali Shah) और शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha) जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे, जो अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेंगे। इसे भी पढ़ें – ‘मिली’ का टिजर हुआ रिलीज, फिल्म में जान्हवी कपूर है मुख्य भूमिका में

फिल्म डॉक्टर जी की कहानी एक मेडिकल कॉलेज से शुरू होती है, जहाँ आयुष्मान खुराना हड्डियों का डॉक्टर बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें Gynecology डिपार्टमेंट में एडमिशन मिलता है। ऐसे में वह मारकर उस डिपार्टमेंट में काम करना शुरू कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जहाँ फर्स्ट हाफ में डॉक्टर जी की कहानी दर्शकों को हंसाती है, वहीं सेकंड हाफ में इस कहानी में इमोशनल दौर शुरू हो जाता है। फिल्म डॉक्टर जी की कहानी एक सामान्य लड़के के जीवन पर आधारित है, जो महिलाओं के गुप्त रोग का डॉक्टर बन जाता है। इस फिल्म में आखिर में क्या होता है और आयुष्मान खुराना महिलाओं का ट्रीटमेंट कैसे करते हैं, यह जानने के लिए आपको फिल्म डॉक्टर जी देखनी होगी। इसे भी पढ़ें – मशहूर Rapper Badshah अपने गानों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर है चर्चा में, इस पंजाबी एक्टर्स को कर रहे हैं डेट

बेहतरीन कहानी और शानदार एक्टिंग

फिल्म डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना ने हमेशा की तरह बेहतरीन एक्टिंग की है, जबकि रकुलप्रीत सिंह ने भी उनका काफी अच्छा साथ दिया है। इसके अलावा फिल्म में शेफाली शाह सीनियर डॉक्टर की भूमिका में नजर आ रही हैं, जिनकी एक्टिंग हमेशा ही कमाल की होती है।

फिल्म में रकुलप्रीत सिंह और आयुष्मान खुराना की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी, जिसकी वजह से फिल्म को एक अलग पंच मिलता है। डॉक्टर जी में महिलाओं की बीमारी और उसके इलाज से जुड़े अहम मुद्दों को उठाया गया है, जबकि Gynecology डिपार्टमेंट में पुरुष डॉक्टरों की मौजूदगी को नॉर्मल दिखाने की कोशिश की गई है।

अगर आप सामाजिक मुद्दों पर फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो डॉक्टर जी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस फिल्म को अनुभूति कश्यप ने डायरेक्ट किया है, जो अनुराग कश्यप की बहन हैं। इसका अलावा फिल्म का म्यूजिक भी ठीकठाक है, जबकि फिल्म की कहानी काफी मजेदार है। इसे भी पढ़ें – अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जानिए क्या हैं पब्लिक के रिएक्शंस

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular