Homeज्ञानजब दारा सिंह ने 200 किलो के किंग कॉन्ग को उठाकर रिंग...

जब दारा सिंह ने 200 किलो के किंग कॉन्ग को उठाकर रिंग से फेंका था बाहर, ऐतिहासिक जीत की थी हासिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dara Singh fight against King Kong: रामायण में हनुमान जी का किरदार निभाकर घर-घर फेमस होने वाले दिवंगत अभिनेता दारा सिंह (Dara Singh) को आप भी जानते होंगे, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन क्या आपको पता है कि दारा सिंह एक्टिंग से पहले पहलवानी किया करते थे, जिसके तहत उन्होंने खूब खिताब भी जीते थे।

इतना ही नहीं दारा सिंह (Dara Singh) कुश्ती के साथ-साथ एक्टिंग भी करते थे, जिसकी वजह से खेल और मनोरंजन जगत में खूब कामयाबी मिली।

Dara Singh

कौन थे दारा सिंह?

दारा सिंह (Dara Singh) का जन्म 19 नवंबर 1928 को पंजाब के धरमूचक नामक गाँव में हुआ था, जहाँ से उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा भी पूरी की थी। इसके बाद सन् 1947 में 20 साल की उम्र में दारा सिंह सिंगापुर चले गए, जहाँ उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग की ट्रेनिंग ली। इसे भी पढ़ें – भारतीय मूल की अमेरिकी डॉक्टर ने दान किए 20 करोड़ रुपए, राज्य में बनेगा मातृ एंव शिशु केयर अस्पताल

उस वक्त दारा सिंह की लंबाई 6 फीट 2 इंच थी, जबकि उनका शारीरिक वजन 127 किलोग्राम था। सिंगापुर में दारा सिंह ने ग्रेट वर्ल्ड स्टेडियम में कोच हरनाम सिंह से कुश्ती की ट्रेनिंग ली थी, जबकि खाली टाइम में वह एक मिल में नौकरी करते थे। कोच हरनाम सिंह भारतीय थे, लिहाजा उन्होंने दारा सिंह को भारतीय शैली में भी ट्रेनिंग दी थी।

कुश्ती चैंपियन बने थे दारा सिंह

कुश्ती की ट्रेनिंग लेने के बाद दारा सिंह (Dara Singh) ने प्रोफेशनल रेसलिंग शुरू कर दी, जिसके तहत साल 1959 में उन्होंने पहली बार कॉमनवेल्थ चैंपियन शिप में हिस्सा लिया और खिताब जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद दारा सिंह ने बिल वर्ना, फिरपो जबिस्जको, जॉन दा सिल्वा, रिकिडोजन, डैनी लिंच और स्की हाय ली जैसे पहलवानों को हराकर विश्व में अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली।

इस तरह 60 से 80 के दशक के बीच दारा सिंह ने बड़े-बड़े रेसलिंग के मुकाबले लड़े और उनमें जीत भी हासिल की, लेकिन उन्हें असल कामयाबी उस वक्त मिली थी जब उन्होंने किंग कॉन्ग को रिंग से उठाकर बाहर फेंक दिया था। इसे इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक माना जाता है, जिसकी वजह से दारा सिंह की लोकप्रियता कई गुना तक बढ़ गई।

दारा सिंह (Dara Singh) और ऑस्ट्रेलिया के मशहूर रेसलर किंग कॉन्ग के बीच मुकाबला हुआ था, जिसका शारीरिक वजन 200 किलोग्राम था। ऐसे में मुकाबले के बीच दारा सिंह ने किंग कॉन्ग को उठाकर रिंग से बाहर फेंक दिया था, जिसकी वजह से दारा सिंह की गिनती कामयाब पहलवानों में की जाने लगी थी। इसे भी पढ़ें – भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान के नाम पर बन रही है सड़क, उसी में दिहाड़ी मजदूरी कर रहे हैं माता-पिता

दारा सिंह और किंग कांग के बीच हुए मुकाबले का वीडियो यहां देखें –

रामायण में निभाया था हनुमान जी का किरदार

आपको बता दें कि दारा सिंह (Dara Singh) ने लगभग 50 सालों तक कुश्ती लड़ी और उन्होंने अपने करियर के दौरान 500 से ज्यादा मुकाबले लड़े थे, जिसमें से वह एक भी मुकाबला नहीं हारे थे। इसके बाद 60 के दशक में दारा सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और इस दौरान किंग कॉन्ग और फौलाद जैसी फिल्मों में काम किया।

इसके बाद 80 के दशक में दारा सिंह (Dara Singh) को रामानंद सागर द्वारा बनाए गए धार्मिक धारावाहिक रामायण में हनुमान जी का किरदार निभाने का मौका मिला, जिसकी वजह से दारा सिंह को घर-घर में एक अलग पहचान मिली और आगे चलकर उन्होंने कई फिल्मों काम भी किया। हालांकि 12 जुलाई 2012 को रेसलिंग किंग और फिल्मी पर्दे के बजरंग बली रहे दारा सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसे भी पढ़ें – गुजरात के इस सरकारी स्कूल में प्राइवेट स्कूल की तरह होती है पढ़ाई, प्रिंसिपल खुद करते हैं साफ-सफाई

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular