HomeमनोरंजनChhello Show Review: जाने क्या है ऑस्कर में एंट्री लेने वाली फिल्म...

Chhello Show Review: जाने क्या है ऑस्कर में एंट्री लेने वाली फिल्म छेलो शो की कहानी, दर्शकों को आ रही है पसंद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chhello Show Review: भारत फिल्म बनाने के मामले में बांग्लादेश के बाद दूसरे स्थान पर आता है, जहाँ हर साल सैकड़ों फिल्में बनाई और रिलीज की जाती हैं। इनमें बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और सैंडलवुड की फिल्में शामिल हैं, जबकि विभिन्न राज्यों में भी रीजनल फिल्में बनाई और रिलीज की जाती हैं।

ऐसी ही एक फिल्म है छेलो शो, जिसका नाम शायद ही किसी भारतीय ने सुना होगा। लेकिन इसके बावजूद छेलो शो का नॉमिनेशन ऑस्कर अवॉर्ड में हुआ है, जिसकी वजह से इस फिल्म ने खूब सुर्खियाँ बटौरी हैं। छेलो शो को पान नलिन ने डायरेक्ट किया है, जो कि एक गुजराती फिल्म है।

Chhello Show

क्या है छेलो शो की कहानी?

गुजराती फिल्म छेलो शो 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमा घर में रिलीज हुई है, जिसकी कहानी गुजरात के एक छोटे से गाँव चलाला पर आधारित है। इस गाँव में समय (भाविन राबरी) नाम का एक बच्चा रहता है, जिसकी उम्र 9 साल है। फिल्म की कहानी एक गरीब परिवार के लड़के पर आधारित है, जिसे आइडियल बॉय बनने के लिए जोर दिया जाता है। इसे भी पढ़ें – Doctor G Review : डॉक्टर की भूमिका में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, जानें कैसी है फिल्म की कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग

लेकिन समय को फिल्मों में दिलचस्पी होती है, जिसकी वजह से वह अपने दोस्तों के साथ चोरी छिपे फिल्में देखने के लिए जाता है। इस बीच समय को बिना टिकट के फिल्म देखते हुए पकड़ लिया जाता है और उसे थिएटर से बाहर निकल देते हैं, जिसके बाद उसकी मुलाकात सिनेमा प्रोजेक्टर चलाने वाले टेक्शिनियन फजल से होती है।

इसके बाद समय और फजल के बीच दोस्ती हो जाती है और समय फजल को खाना खिलाने के बदले फ्री में फिल्म देखता है, लेकिन सिनेमा की दुनिया में नई तकनीक आ जाने की वजह से फजल की नौकरी चली जाती है, जिसकी वजह समय और फजल को गहरा सदमा पहुँचता है।

यहीं से फिल्म छेलो शो की कहानी में एक नया मोड़ आता है, जो कि काफी इमोशनल है। इस फिल्म की कहानी में सिनेमा के बदलते रूप को दिखाया गया है, जिसकी वजह से वहाँ काम करने वाले लोगों के साथ-साथ फिल्मों को पसंद करने वाले बच्चे की जिंदगी भी पूरी तरह से बदल जाती है।

हकीकत को दर्शाने की कोशिश

छेलो शो को पान नलिन ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने फिल्म की कहानी के जरिए अपने बचपन की कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाने की कोशिश की है। फिल्म में ऐसे छोटे-छोटे किस्से हैं, जिन्हें देखकर दर्शक इमोशनल हो जाते हैं।

इतना ही नहीं फिल्म के आखिरी 15 मिनट के दौरान इतना कुछ घटता है कि दर्शक अपने आंसू नहीं रोक सकते हैं, जो फिल्मी दुनिया की उस हकीकत को बयाँ करता है जिसे आप और हम सिनेमा घर में बैठकर महसूस नहीं कर सकते हैं। फिल्म के डॉयलॉग और एक्टर्स की एक्टिंग काफी कमाल की है, जो पूरी फिल्म में जान डालने का काम करते हैं। इसे भी पढ़ें – Mili Teaser: ‘मिली’ का टिजर हुआ रिलीज, फिल्म में जान्हवी कपूर है मुख्य भूमिका में

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular