HomeमनोरंजनRamayan: रणबीर-यश-साई पल्लवी संग 'रामायण' में शामिल हुए अमिताभ बच्चन, मिला ये...

Ramayan: रणबीर-यश-साई पल्लवी संग ‘रामायण’ में शामिल हुए अमिताभ बच्चन, मिला ये खास किरदार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Amitabh Bachchan raja Dasharath in Ramayana: निर्देशक नीतेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ को लेकर अभी से ही काफी चर्चा है। फिल्म में कौन कौन किरदार निभाएगा, इस सवाल का जवाब भी अब धीरे-धीरे मिलने लगा है। सबसे पहले फिल्म की तीन मुख्य भूमिकाओं के कलाकारों के नाम सामने आए थे। रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, सीता का किरदार साई पल्लवी निभाएंगी और रावण की भूमिका में यश दिखाई देंगे। इनके अलावा अब सनी देओल को भी हनुमान के रूप में फिल्म में शामिल होने की बातें चल रही हैं।

लेकिन ताजा खबर ये है कि इस भव्य फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। और आपको ये जानकर और भी उत्साह होगा कि उन्हें कौन सी भूमिका निभाने के लिए ऑफर किया गया है।

अमिताभ को मिला राजा दशरथ का महत्वपूर्ण किरदार

रणबीर के साथ पहले भी फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ बच्चन एक बार फिर नीतेश तिवारी के निर्देशन में उनकी स्क्रीन साझा करेंगे। वेब पोर्टल जूम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘रामायण’ में अमिताभ बच्चन महाराज दशरथ का किरदार निभाएंगे। फिल्म निर्माण टीम ने इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उनके नाम को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। दरअसल, कुछ समय पहले संजय खान की रद्द हो चुकी फिल्म ‘लिजेंड ऑफ राम’ में भी अमिताभ बच्चन को राजा दशरथ की भूमिका ही ऑफर की गई थी।

अगले महीने से शुरू होगी शूटिंग

महाकाव्य रामायण पर आधारित ये फिल्म अगले महीने यानी मार्च से फर्श पर उतरने के लिए तैयार है। फिल्म निर्माता सबसे पहले रणबीर कपूर और साई पल्लवी के साथ शूटिंग शुरू करेंगे। दूसरी शेड्यूल में यश उनके साथ जुड़ेंगे। रणबीर ने फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है। वह अपने उच्चारण और संवाद अदायगी पर खास ध्यान दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भगवान राम की भूमिका में ढलने के लिए उन्होंने मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन पूरी तरह बंद कर दिया है।

हाल ही में आई रामायण आधारित फिल्में

पिछले दिनों रामायण की कहानी पर आधारित बनी फिल्म ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रभास, कृति सैनॉन और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। ‘आदिपुरुष’ के बाद तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ आई जो अभी सिनेमाघरों में चल रही है। छोटे बजट की इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है और इसने कमाई के कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं।

OTT Release This Week: इस हफ्ते तीन धमाकेदार फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानें डिटेल

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular