Mili Teaser: ‘मिली’ का टिजर हुआ रिलीज, फिल्म में जान्हवी कपूर है मुख्य भूमिका में

Janhvi Kapoor Film Mili Teaser: अभिनेत्री जान्हवी कपूर (anhvi Kapoor) इन दिनों अपनी नई फिल्म मिली को लेकर चर्चा में है। फिल्म में जान्हवी एक नर्सिंग ग्रेजुएट मिली नौटियाल का किरदार निभाने वाली है। फिल्म में जान्हवी के अलावा इस फिल्म में मनोज पहवा और सनी कौशल भी अहम भूमिका में हैं।

12 अक्टूबर को मिली का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस पोस्टर में जान्हवी कपूर अपने असल व्यक्तित्व के एक दम करीब नजर आ रही है। रिलीज हुए पोस्टर में जान्हवी कपूर एक बैग टांगकर हंसती हुई नजर आ रही है। पोस्टर पर फिल्म का नाम लिखा है मिली और इस रोल को जान्हवी कपूर निभाने वाली है। इसी के साथ आज ही मैक्रस ने मिली का फर्स्ट टीजर भी रिलीज कर दिया है। इसे भी पढ़ें – अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जानिए क्या हैं पब्लिक के रिएक्शंस

चार नवंबर को रिलीज होगी मिली

फिल्म में जान्हवी कपूर के अलावा इस फिल्म में मनोज पहवा और विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। सनी जहाँ फिल्म में जान्हवी के बाॅय फ्रेन्ड का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं मनोज पहवा जान्हवी के पिता की भूमिका में हैं। यह फिल्म चार नवंबर को रिलीज होने वाली है ‌। इस फिल्म में एआर रहमान म्युजिक देरहे है तो वहीं माथुकुटी जेवियर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें – मशहूर Rapper Badshah अपने गानों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर है चर्चा में, इस पंजाबी एक्टर्स को कर रहे हैं डेट