UGC NET December Exam 2023: राष्ट्रीय प्राधिकृति परीक्षा बोर्ड (National Testing Agency-NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट (UGC-NET) , भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के पदों के लिए एक महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है। अगर आप यूजीसी नेट की तैयारी कर रहे तो दिसम्बर 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यूजीसी नेट दिसम्बर परीक्षा 2023 के लिए एनटीए ने 30 सितंबर 2023 से आवेदन लिंक खोल दिया है। इच्छुक उम्मीदवार, इसके आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यूजीसी नेट दिसम्बर परीक्षा 2023 से जुड़ी महत्त्वपूर्ण तारीख़
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख़–28 अक्टूबर 2023
- ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख़–29 अक्टूबर 2023
- एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुलने की तारीख–30-31 अक्टूबर 2023
UGC NET Exam 2023 का आवेदन शुल्क
यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1150 रुपये का शुल्क देना होगा, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के लिए यह शुल्क 600 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 325 रुपये है।
कब होगी परीक्षा
दिसम्बर टर्म की यूजीसी नेट परीक्षा 6 से 22 दिसम्बर 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। इसके लिए नवंबर महीने के आख़िरी हफ्ता तक एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया जाएगा। इससे अधिक जानकारी के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस की जाँच करें।
Read Also: यहां है महिलाओं के लिए सरकारी सुपरवाइजर की नौकरी का सुनहरा अवसर, सैलरी 1 लाख से ज्यादा