Bihar STET 2024: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है! बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) कल यानी 31 जनवरी 2024 को तीसरा डमी एडमिट कार्ड जारी करेगा.
यह जानकारी खुद बीएसईबी के द्वारा उनके X अकाउंट पर साझा की गई है. आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com पर कल से उम्मीदवार अपना तीसरा डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड का लिंक 8 फरवरी 2024 तक सक्रिय रहेगा.
Bihar STET Dummy Admit Card 2024: करेक्शन करने का सुनहरा अवसर
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को अपनी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक चेक करनी चाहिए. अगर उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि है, तो उम्मीदवार इसे 8 फरवरी 2024 तक ठीक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में संशोधन यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर किया जा सकता है.
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/edXj31wVyl
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) January 30, 2024
कैसे डाउनलोड करें Bihar STET Dummy Admit Card 2024
- बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा.
- अब आपका डमी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं, इसे Save सकते हैं और जानकारी की जांच कर सकते हैं.
ध्यान दें आखिरी मौका
उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि एडमिट कार्ड में त्रुटियों को सुधारने का यह आखिरी मौका है. इसके बाद किसी भी प्रकार का संशोधन दावा मान्य नहीं होगा और आगे की जिम्मेदारी उम्मीदवार की खुद की होगी.
Bihar STET 2024: कुछ ही दिनों में जारी होगा फाइनल एडमिट कार्ड:
तीसरे डमी एडमिट कार्ड में सुधार के बाद, उम्मीदवारों को अब अंतिम एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. अंतिम एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे, जिन्हें उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और आवश्यक विवरण दर्ज करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 20 मार्च 2024 तक किया जाएगा.