Homeबिज़नेस'शार्क टैंक इंडिया 3' में Ritesh Agarwal होंगे नए शार्क, पैनल में...

‘शार्क टैंक इंडिया 3’ में Ritesh Agarwal होंगे नए शार्क, पैनल में सबसे कम उम्र के सदस्य, देखें वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ritesh Agarwal in Shark Tank India 3 : पिछले दो सीजनों की सफलता के बाद बिजनेस रियलिटी टीवी शो “शार्क टैंक इंडिया 3” (Shark Tank India 3) का तीसरा सीजन कुछ ही समय में देखने मिलेगा। इस बार पैनल में नए चेहरे का आगमन होगा।

शार्क टैंक इंडिया में नए शार्क Ritesh Agarwal की एंट्री

इस पॉप्युलर बिजनेस रियलिटी शो के पैनल में अमन गुप्ता, अमित जैन, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह, पीयूष बंसल के साथ एक नया चेहरा भी ऐड होगा। इसमें नए शार्क के रूप में, ओयो रूम्स (OYO Rooms) के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) एंट्री लेंगे जो पैनल के सबसे कम उम्र के शार्क होंगे।

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ तीसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है। इस सीरीज का हिस्सा होने वाले नए शार्क रितेश अग्रवाल ओयो के ओनर है। ओयो लीज और फ्रेंचाइजी होटलों की इंडियन मल्टीनेशनल हॉस्पिटैलिटी चेन है।

शार्क टैंक इंडिया 3 शो का होस्ट

इस सीजन के होस्ट के रूप में जाने माने स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ (Rahul Dua) नजर आएंगे। इन्हें हमने पिछले सीजन में भी देखा है।

शार्क टैंक इंडिया शो के बारे में

शार्क टैंक इंडिया एक भारतीय फ्रेंचाइजी है जो निवेशकों और आंत्रप्रेन्योर्स को एक मंच पर आमने सामने लाने का काम करता है। यह रियलिटी शो आंत्रप्रेन्योर्स को उनके बिजनेस आइडियाज को एक पैनल के सामने (‘द शार्क्स’ के रूप में जाने जाते हैं) प्रस्तुत करने का मौका देता है। ये शार्क्स नए और इनोवेटिव आइडियाज को फंडिंग करते हैं।

शो का पहला सीज़न 20 दिसम्बर, 2021 से 4 फरवरी, 2022 तक और दूसरा 2 जनवरी से 10 मार्च तक प्रसारित हुआ था। ‘शार्क टैंक इंडिया 3’ जल्द ही सोनी लिव पर प्रसारित किया जाएगा।

Read Also: The Most Luxurious Train of Bharat: फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं के साथ भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular