Confirm Tatkal Train Ticket : जल्द ही त्योहारों का सीजन आने वाला है। दिल्ली या मुंबई से यूपी, बिहार, बंगाल, झारखंड जाने वालों ने टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। त्योहार या लगन के समय इस रूट पर यात्रा करने के लिए तीन चार महीने पहले ही टिकट लेनी पड़ती है अन्यथा तत्काल टिकट का ही विकल्प बचता है। इस स्थिति में आप एंड-टू-एंड कोटा के तहत टिकट बुक कर अतिरिक्त पैसा खर्च करने से बच सकते हैं।
एंड-टू-एंड कोटा क्या होता है
रेलवे विभिन्न कोटा के तहत सीटों का बंटवारा करता है, जिसमें से एक है, एंड-टू-एंड कोटा। इस कोटा में स्टार्टिंग डेस्टिनेशन से एंड डेस्टिनेशन तक जर्नी करने वाले यात्रियों के लिए सीट आरक्षित की गई होती है। रेलवे के अनुसार, सभी ट्रेनों में सबसे ज्यादा स्टार्ट टू एंड जर्नी करने वाले यात्रियों की ही संख्या होती है। इसलिए 70 फीसदी तक सीटें एंड-टू-एंड कोटा के अंतर्गत रिजर्व होती हैं।
Read Also: ट्रेन टिकट की कीमत पर खरीद सकते हैं फ्लाइट की टिकट, ये वेबसाइट दे रही है मौका
एंड-टू-एंड कोटा टिकट लेने के फ़ायदे
70 फीसदी सीट रिजर्व होने से टिकट कन्फर्म होने की संभावना अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाती है। साथ ही इस कोटे के तहत टिकट लेने से आपको तत्काल टिकट या प्रीमियम तत्काल की तुलना में कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
यह कोटा उन लोगों को कंफर्म टिकट लेने में काफी मदद पहुंचा सकता है जो शुरुआती स्टेशन के आस पास से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं और आखिरी स्टेशन से कुछ स्टेशंस पहले उतरने वाले हैं। हालांकि, यह ट्रिक उन यात्रियों के लिए काम नहीं करेगी जो आखिरी स्टेशन से बहुत पहले ही उतरने वाले हों।
Read Also: Indian Railways : गरीब-मजदूरों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, बहुत कम होगा किराया