HomeTravelIndian Railways : गरीब-मजदूरों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, बहुत कम...

Indian Railways : गरीब-मजदूरों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, बहुत कम होगा किराया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railways : रेलवे ने एक बार फिर से गरीब और मजदूरों की यात्रा को ध्यान में रखते हुए एक बहुत बड़ी पहल की है, जहां श्रमिकों के लिए एक बार फिर से स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार की जा रही है. खास तौर पर यह उन शहरों में शुरू होगा जहां पर श्रमिकों और मजदूरों का आना-जाना ज्यादा लगा रहता है, जिसके लिए किसी खास मौके या त्योहार का इंतजार नहीं करना होगा बल्कि पूरे साल स्थाई रूप से इसे चलाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले इस ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी, जिसके टिकट के दाम भी काफी किफायती होगें.

स्लीपर और जनरल से कम होगा किराया

रेलवे द्वारा एक बार फिर से जो श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की जा रही है उसे लेकर एक नियमित टाइम टेबल होगा जिसे फॉलो किया जाएगा. यात्रा करने से पहले इसमें यात्रियों को रिजर्वेशन कराना होगा. जनवरी 2024 से इन ट्रेनों को शुरू किया जाएगा जिसका किराया स्लीपर और जनरल कोच वाली ट्रेनों से कम हो सकता है, ताकि श्रमिक और निम्न आय वाले लोग सहूलियत से इसमें अपनी यात्रा कर सकें.

इन राज्यों के मजदूरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

विशेष तौर से रेलवे द्वारा बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बंगाल और झारखंड राज्य से दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पंजाब जैसे शहरों के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी क्योंकि इन राज्यों से ज्यादातर कामगार और मजदूर अन्य जगह पर जाते हैं और फिर उनका वापस घर जाने का सिलसिला जारी रहता है.

कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई थी. एक बार फिर से रेलवे इसी तरह की कोशिश के माध्यम से मजदूर और श्रमिकों को राहत देने का काम करने वाली है.

Read Also: Vande Metro : अब पैसेंजर ट्रेन में भी मिलेगी वंदे भारत वाली सुविधा, जल्द शुरू होने जा रही AC ट्रेन

यह भी पढ़ें

Most Popular