Best Place to visit in August 2023 : वैसे तो भारत में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं, जहाँ छुट्टियों में घूमने का आनंद उठाया जा सकता है। लेकिन मॉनसून सीजन में ज्यादातर लोग बाहर निकलने से परहेज करते हैं, इसलिए आज हम आपको उन टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आप वीकेंड पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
Place to visit in August Near Delhi
अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं, तो मॉनसून वीकेंड का मजा उठाने के लिए राजस्थान की सैर कर सकते हैं। इस वक्त राजस्थान का मौसम बहुत ही सुहाना है, जहाँ जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जैसी जगहों पर घूमना परफेक्ट रहेगा। इन जगहों तक पहुँचने के लिए आप रोड ट्रिप कर सकते हैं, जिसमें 6 से 8 घंटे का समय लगेगा।
Read Also: IRCTC Tour Package: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को 33% की छूट, 10 रात और 11 दिन की होगी यात्रा
Place to visit in August Near Mumbai
वहीं अगर आप मुंबई निवासी हैं, तो मॉनसून सीजन में घूमने के लिए नेत्रावली नेशनल पार्क, कोटिगाओ नेशनल पार्क, बटरफ्लाई बीच और पालोलेम बीच पर वीकेंड इंज्वाय कर सकते हैं। इसके अलावा मॉनसून सीजन में खंडाला घूमना भी अच्छा प्लान साबित हो सकता है, जहाँ प्रकृतिक सुंदरता के बीच छुट्टी मनाने का अलग ही मजा है।
Place to visit in August Near Bengluru
बेंगलुरु में रहने वाले लोग वीकेंड पर अपनी बिजी लाइफ और जॉब से छुट्टी लेकर रोड ट्रिप पर निकल सकते हैं, जिसके लिए कुर्ग और ऊटी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इन दोनों ही जगहों पर अगस्त के महीने में अच्छा मौसम रहता है, जहाँ हरे भरे पहाड़ों के बीच बादलों को तैरते हुए देखना बेहद सुखद अनुभव देता है।
Place to visit in August Near Kolkata
कोलकाता सिटी में घूमने के लिए कई छोटी बड़ी जगहें मौजूद हैं, लेकिन अगर वीकेंड पर ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो सिक्किम, सैमसिंग और दार्जिलिंग बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस साबित हो सकते हैं। इन जगहों पर मॉनसून सीजन की खूबसूरती देखते ही बनती है, जहाँ सिक्किम में फांग लैबसोल नामक सांस्कृति त्यौहार का लुफ्त उठाया जा सकता है।
IRCTC Thailand Tour Package: बहुत ही कम पैसों में थाईलैंड घूमने का शानदार मौका, जानें पूरी डिटेल्स
बिना शर्म के भारत के इस बीच पर बिकनी पहन सकती है आपकी पत्नी, नहीं है कोई रोक टोक